महापौर प्रहलाद पटेल, कमिश्नर हिमांशु भट्ट के सामने महिला ने कर्मचारी को मारने के लिए चप्पल (लाल घेरे में) उठाया।
रतलाम के त्रिवेणी मेले में हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला नगर निगम कर्मचारी पर चप्पल उठाकर मारते हुए दिख रही है। यह पूरा घटनाक्रम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल और कमिश्नर हिमांशु भट्ट के सामने हुआ।
.
दरअसल, यह पूरा मामला मेले में दुकानों के आवंटन से जुड़ा है। कुछ दुकानदारों ने सोमवार शाम को नगर निगम पहुंच कमिश्नर को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि मेले में दुकानों के आवंटन पर रुपए ले लिए, लेकिन रसीद नहीं दी जा रही है।
आरोप था कि, रसीद देने के लिए अवैध रूप से रुपयों की मांग की जा रही है। तब कमिश्नर के साथ महापौर और अन्य अधिकारी मेला परिसर पहुंचे। इनके सामने दुकानदारों का आक्रोश फुट पड़ा।
महापौर प्रह्लाद पटेल व कमिश्नर हिमांशु भट्ट के सामने कर्मचारी विनय कल्याणे (लाल घेरे में)
एक महिला ने नगर निगम के कर्मचारी विनय कल्याणे पर अवैध वसूली और अशोभनीय मांग का आरोप लगाया। महिला ने महापौर व कमिश्नर के सामने ही चप्पल उठाकर कर्मचारी को मारने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने महिला को रोका। मेले में दुकानें लगाने वाले व अन्य दुकानदारों ने भी नगर निगम के कर्मचारियों पर रुपए लेकर रसीद देने के नाम पर अवैध रुपयों की मांग का आरोप लगाया।
चप्पल उठाते मारने की कोशिश करते व हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हंगामे के दौरान पार्षद परमानंद योगी, अक्षय संघवी आदि मौजूद रहे।
10 दिवसीय था मेला
मेला 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का था। लेकिन, अभी भी चल रहा है। नगर निगम कर्मचारियों पर यह भी आरोप लगा कि दुकान आवंटन के नाम पर 3 से 4 हजार रुपए लिए है। लेकिन रसीद नहीं दी है। रसीद देने के नाम पर 10 से 15 हजार रुपए अतिरिक्त मांगे जा रहे है। यह भी सामने आया कि मेले में करीब 600 दुकान लगी है। लेकिन, नगर निगम के रिकॉर्ड में 320 दुकान ही है।
अन्य दुकानदारों से जानकारी लेते महापौर प्रहलाद पटेल।
संबंधित अधिकारी सस्पेंड
हंगामा व कथित रूप से अवैध वसूली के आरोप के बाद कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने सोमवार देर रात में ही नगर निगम के राजस्व निरीक्षक प्रभारी अधिकारी कैलाशचंद्र कर्मा को सस्पेंड कर दिया। कमिश्नर ने सस्पेंड ऑर्डर में लिखा- मेले में कैलाशचंद्र कर्मा, प्रभारी अधिकारी (राजस्व निरीक्षक), राजस्व विभाग द्वारा दुकानों का आवंटन नियमानुसार किया जाना था। उन्होंने बिना स्वीकृति के अवकाश लिया और मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए गए।
कर्मा का उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता प्रकट करता है। इनके द्वारा कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हुई है। कर्मा का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के विरुद्ध होने से इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
कमिश्नर ने कही जांच की बात
इधर, जिस कर्मचारी पर रुपए मांगने का आरोप लगा है उसके खिलाफ भी जांच की बात कही जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम में नगर निगम के राजस्व विभाग के जिम्मेदारों व मेला संचालन समिति की अनदेखी सामने आ रही है। कमिश्नर ने जांच की बात कही है।
#महपर #कमशनर #क #समन #अवध #वसल #क #आरप #महल #न #करमचर #पर #उठई #चपपल #तरवण #मल #म #हगम #परभर #अधकर #ससपड #Ratlam #News
#महपर #कमशनर #क #समन #अवध #वसल #क #आरप #महल #न #करमचर #पर #उठई #चपपल #तरवण #मल #म #हगम #परभर #अधकर #ससपड #Ratlam #News
Source link