0

महापौर केसरी प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दिखाया दम: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर फिर बनेगा कुश्ती की राजधानी, सरकार देगी पूरा सहयोग – Indore News

मंत्री विजयवर्गीय ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान की महिला और पुरुष विजेता पहलवानों को सम्मानित किया।

शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी टीम द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महिला पहलवानों को भी अवसर दिया गया है, जो देश के प्रधानमंत्री के महिला

.

यह बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को अखिल भारतीय इंदौर महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि, इंदौर पहले कुश्ती की राजधानी हुआ करता था, लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आया है। इंदौर को पुनः कुश्ती की राजधानी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में हमारी सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने यह भी बताया कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार आगामी दिनों में 2 करोड़ रुपए की राशि से 33 खेलों का भव्य आयोजन करेगी।

महिला कुश्ती में महिला पहलवानों के दांव।

इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान की महिला और पुरुष विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। इनमें अभा महिला कुश्ती में प्रथम विजेता दिव्या काकरण, मध्य प्रदेश महिला कुश्ती में प्रथम शिवानी शर्मा (ग्वालियर), 30 किलो में प्रथम महिला पहलवान अपेक्षा बैंस, 40 किलो में प्रथम मदिशा सन्यास, 45 किलो में प्रथम अनुबाला सोलंकी को सम्मानित किया गया।

इसी तरह 50 किलो में प्रथम प्रियांशी कौशल, 55 किलो में प्रथम आराधना कृपा शंकर, 75 किलो में पुरुष पहलवान में विजेता शिवम यादव और 75 किलो पुलिस पहलवान में उप विजेता ललित कौशल को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल देर रात्रि तक चलेगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ पहलवान और कोच सहित अन्य उपस्थित थे।

#महपर #कसर #परतयगत #म #महल #पहलवन #न #दखय #दम #मतर #कलश #वजयवरगय #बल #इदर #फर #बनग #कशत #क #रजधन #सरकर #दग #पर #सहयग #Indore #News
#महपर #कसर #परतयगत #म #महल #पहलवन #न #दखय #दम #मतर #कलश #वजयवरगय #बल #इदर #फर #बनग #कशत #क #रजधन #सरकर #दग #पर #सहयग #Indore #News

Source link