0

महापौर ट्राफी इंदौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा: जन्या, रोहिणी, जय, अवनी, मिश्का, कनिष्क, प्रफुल्ल और आरवराज फाइनल में – Indore News

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा इंदौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ तहत महापौर ट्राफी इंदौर खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा चल रही है। इसमें शिक्षा शिखर महू की जन्या श्रीवास्तव और पहले क्रम की मिश्का गुप्ता ने आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के फाइनल में

.

नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में हो रही स्पर्धा में आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जन्या श्रीवास्तव ने दूसरे क्रम की तनवी दुबे को 5-15,15-12,15-8 से हराकर उलटफेर किया।

जय सोनी

मिश्का गुप्ता ने रिद्धिमा सूद को 15-6,15-8 से हराया। 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में रोहिणी पाठक ने दूसरे क्रम की मनस्वी अरोरा को 15-10, 16-17 से हराकर उलटफेर किया। पहले क्रम की अवनी नेकिये ने अदिति बम को 15-6, 15-6 से हराया। 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालक वर्ग के सेमीफाइनल में जय सोनी ने दूसरे क्रम के युवराज तिवारी को 15-10,15-7 से हराकर उलटफेर किया। उलटफेरी कनिष्क माल्वे ने आदित्य उत्कर्ष को 9-15, 15-11, 15-11 से पराजित किया। आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पहले क्रम के प्रफुल्ल पाठक ने आर्य बम को 15-8, 15-6 से और दूसरे क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने हर्षित पाटोदी को 15-3,15-3 हराया। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा में अनेक भाई-बहन बेहतर खेले हैं। रोहिणी पाठक और प्रफुल्ल पाठक फाइनल में हैं, अदिति बम और आर्य बम सेमीफाइनल खेले, अवनी नेकिये फाइनल में हैं और छोटा भाई अवनीश नेकिये क्वार्टर फाइनल में पराजित हुआ।

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आरपी सिंह नैयर और सह सचिव मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आरपी सिंह नैयर और सह सचिव मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा

मिश्का गुप्ता

मिश्का गुप्ता

#महपर #टरफ #इदर #वदयलयन #खल #बडमटन #सपरध #जनय #रहण #जय #अवन #मशक #कनषक #परफलल #और #आरवरज #फइनल #म #Indore #News
#महपर #टरफ #इदर #वदयलयन #खल #बडमटन #सपरध #जनय #रहण #जय #अवन #मशक #कनषक #परफलल #और #आरवरज #फइनल #म #Indore #News

Source link