बीजेपी जिलाध्यक्ष महाराज सिंह दांगी का स्वागत किया गया।
विदिशा में महाराज सिंह दांगी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष के रूप पद ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। पद संभालने के बाद दांगी ने कहा कि वे पार्टी की दी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी
.
उन्होंने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा कि जल्द ही संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में अच्छी छवि वाले कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा और पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार ही सभी कार्य किए जाएंगे।
दांगी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की बात कही और आश्वस्त किया कि वे जिले में पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। पद ग्रहण कार्यालय के दौरान जिले के पांचों विधानसभाओं के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।
#महरज #सह #दग #न #सभल #वदश #भजप #जलधयकष #क #कमन #वधयक #और #जल #पचयत #अधयकष #समत #करयकरतओ #न #कयसवगत #Vidisha #News
#महरज #सह #दग #न #सभल #वदश #भजप #जलधयकष #क #कमन #वधयक #और #जल #पचयत #अधयकष #समत #करयकरतओ #न #कयसवगत #Vidisha #News
Source link