रतलाम पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र की एंबुलेंस से डोडाचूरा ले जाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। एंबुलेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पंवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पंवार समेत अन्य नेताओं के फोटो लगे हुए है। एंबुलेंस पर राष्ट्रव
.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सेजावता फाटे पर एंबुलेंस (MH06BW5365) को रोक कर जांच की। ड्राइवर ने अपना नाम रणजीत (42) पिता गंगाराम मोडके और पास बैठे व्यक्ति ने अपना नामा रुपेश (35) पिता लक्ष्मण दोनों निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ़ महाराष्ट्र बताया।
एंबुलेंस की तलाशी लेने पर उसमें 42 प्लास्टिक के बोरे मिले, जो धागे से पैक थे। बोरों को खोलकर चैक करने पर अंदर डोडाचूरा भरा मिला। बोरे में करीब 17 लाख रुपए का 39 किलो 850 ग्राम डोडाचूरा निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर एंबुलेंस को जब्त कर लिया है।
आरोपी रणजीत और रुपेश पुलिस गिरफ्त में।
मंदसौर के सीतामऊ से ला रहे थे
रतलाम एसपी कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मदंसौर के सीतामऊ से डोडाचूरा महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। पुलिस डोडाचूरा किसे देना था और किससे लिया है। इसकी भी जांच कर रही है।
पूर्व में 5 से 6 बार ले जा चुके
एसपी के अनुसार पूछताछ में अभी तक सामने आया है कि उक्त दोनों आरोपी कोरियर बॉय के रुप में काम कर रहे है। डोडाचूरा बेचने और खरीदने वाला और कोई है। पूर्व में यह दोनों एंबुलेंस से 5 से 6 बार महाराष्ट्र डोडाचूरा बड़ी मात्रा में ले जा चुके है।
पुराने कंट्रोल रुम में खुलासा करते एसपी अमित कुमार, पास में एएसपी राकेश खाखा और अन्य।
एंबुलेंस प्राइवेट हॉस्पिटल में अटैच
एसपी ने बताया कि एंबुलेंस महाराष्ट्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक प्राइवेट संस्था ने अटैच कर रखी है। फिलहाल जांच को लेकर पुलिस ने हॉस्पिटल का नाम उजागर नहीं किया है। एंबुलेंस पर भी रघुनंदन प्रसाद अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की सौजन्य से भेंट लिखा है।
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम समेत अन्य नेताओं के फोटो
एंबुलेंस पर सुनील तटकरे युवा प्रतिष्ठान लिखा होने के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तला लिखा है। इसके अलावा एंबुलेंस की कांच विंडो पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुखिया शरद पंवार, महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पंवार, राज्य मंत्री महाराष्ट्र राज्य और मंत्री रायगढ़ आदिती सुनील तटकरे और आमदार विधान परिषद अनिकेत तटकरे के अलावा सुनील तटकरे का फोटो लगा हुआ है।
एंबुलेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पंवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पंवार समेत अन्य नेताओं के फोटो लगे हुए थे।
एंबुलेंस की होगी चेकिंग
एसपी कुमार ने बताया कि तस्करी के लिए तस्कर एंबुलेंस का सहारा ले रहा है। जिले में काफी मात्रा में प्राइवेट एंबुलेंस है। जिनकी चेकिंग की जाएगी।
इनकी रही भूमिका
डोडाचूरा पकड़ने में थाना औद्योगिक प्रभारी वीडी जोशी, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी, एएसआई अजमेरसिंह भूरिया, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल पवन मेहता, अर्जुन खिंची आदि की भूमिका रही। एसपी ने थाने की टीम को 10 हजार और आईजी की तरफ से 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
#महरषटर #क #एबलस #स #डड #चर #क #तसकर #वहन #पर #परव #डपट #सएम #और #अनय #नतओ #क #फट #मदसर #स #लकर #ज #रह #थ #बदमश #Ratlam #News
#महरषटर #क #एबलस #स #डड #चर #क #तसकर #वहन #पर #परव #डपट #सएम #और #अनय #नतओ #क #फट #मदसर #स #लकर #ज #रह #थ #बदमश #Ratlam #News
Source link