महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी नमनकुमार पियुषभाई कोचर मंदसौर के संजय गांधी उद्यान में 14 दिसम्बर को जैन भागवती दीक्षा लेंगे। जैन आचार्य जिनसुंदर सूरिश्वरजी, आचार्य धर्मबोधिसूरिश्वरजी आदि ठाणा 13 की प्रेरणा से यह दीक्षा महोत्सव होगा।
.
आचार्यों और जैन संतों का मंदसौर नगर के आराधना भवन मंदिर नई आबादी में मंगल प्रवेश हुआ। यहां श्रीसंघ द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। वहीं रात्रि में ज्ञान चर्चा के दौरान आचार्यद्वय के द्वारा दीक्षा महोत्सव के लिये श्रावक-श्राविकाओं को उनकी क्षमतानुसार जिम्मेदारियां दी जा रही है।
आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष सरदारमल धाकड़ ने बताया कि 11 दिसम्बर से दीक्षा महोत्सव शुरू होगा। सुबह 9 से 11 बजे तक श्रावक श्राविकाओं के द्वारा सामायिक कर दीक्षा की अनुमोदना की जाएगी।
रात 7.30 बजे से श्रीसंघ की पाठशाला के बच्चों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान हैदराबाद के संगीतकार पार्थ शाह भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दीक्षा महोत्सव के दूसरे दिन 12 दिसम्बर को सुबह 9 बजे जैन साधु साध्वियों के उपकरणों की वंदना वली का कार्यक्रम होगा।
दोपहर 2.30 बजे मेहंदी की रस्म होगी, जिसमें श्रीसंघ से जुड़ी महिलाए और बालिकाएं दीक्षा महोत्सव के लिए अपने हाथों में मेहंदी सजाएगी। रात्रि 8 बजे मुमुक्षु की विदाई रस्म का कार्यक्रम होगा जिसमें साकेत भाई संगीतकार के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
14 दिसम्बर को सुबह 6.30 बजे शुभ मुहूर्त में मुमुक्षु को जैन आचार्य द्वारा दीक्षा दी जायेगी। इसके बाद 11.30 बजे जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन समाज का सधर्मी स्वामी वात्सल्य होगा। 15 दिसम्बर रविवार की सुबह महिला मंडल के द्वारा सत्तभेदी पूजन का आयोजन होगा।
#महरषटर #क #नमनकमर #मदसर #म #लग #दकष #जन #सत #क #मरगदरशन #म #स #दसमबर #तक #सजय #उदयन #म #हग #आयजन #Mandsaur #News
#महरषटर #क #नमनकमर #मदसर #म #लग #दकष #जन #सत #क #मरगदरशन #म #स #दसमबर #तक #सजय #उदयन #म #हग #आयजन #Mandsaur #News
Source link