बैतूल कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के एक व्यापारी से हुई लूट के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले तीन आरोपी को पकड़ चुकी है।
.
जानकारी के मुताबिक, घटना 1 फरवरी की है, जब महाराष्ट्र के अंजनगांव निवासी अरबाज शाह (24) अपने दोस्त अर्षित शाह के साथ बैतूल आए थे। अरबाज शाह ने हिवरखेड़ी से चार मवेशी खरीदे थे। शाम करीब 6:30 बजे कोदा रोटी के पास श्मशान घाट पुल पर एक सफेद टवेरा (GJ-02-BD-4964) में सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और 60 हजार रुपए, मोबाइल फोन के साथ पिकअप में लदे तीन भैंस और एक पाड़ा लूट लिया था।
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही टवेरा चालक रामकिशोर यादव और हरिओम यादव को गिरफ्तार कर लिया था। अब तीसरे आरोपी मोहित यादव (24) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहित यादव के पास से एक एटीएम कार्ड और उससे निकाले गए 2000 रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fthird-arrest-in-maharashtra-businessman-robbery-case-134444360.html
#महरषटर #क #वयपर #स #लट #क #ममल #म #तसर #गरफतर #एटएम #और #हजर #रपए #बरमद #बक #फरर #आरपय #क #तलश #जर #Betul #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/betul/news/third-arrest-in-maharashtra-businessman-robbery-case-134444360.html