0

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी प्रत्याशी ने कराया अनुष्ठान: उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में 30 पंडितों ने किया जीत के लिए यज्ञ – Ujjain News

मां बगलामुखी माता के मंदिर में पंडितों ने मिर्ची से हवन किया।

उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित मां बगलामुखी के मंदिर में शुक्रवार रात को विशेष अनुष्ठान हुआ। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी कैंडिडेट ने अपनी जीत के लिए यह अनुष्ठान करवाया है।

.

मां बगलामुखी माता के मंदिर में मां पीताम्बरा देवी के सामने 30 से अधिक पंडितों ने मिर्ची से हवन किया है। मंदिर के पीर रामनाथ जी महाराज ने बताया-

इस मंदिर में देश भर से श्रद्धालु विजय अनुष्ठान करवाने आते हैं। कई बार चुनावों में यहां प्रत्याशियों के जीत के लिए अनुष्ठान किया है। इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी के एक कैंडिडेट ने मिर्ची अनुष्ठान करवाया है। उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने का आग्रह किया है।

QuoteImage

मंदिर में मिर्च से अनुष्ठान करते पंडित।

मंदिर में मिर्च से अनुष्ठान करते पंडित।

उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर में होने वाला यह मिर्ची अनुष्ठान शत्रु पर विजय पाने के लिए किया जाता है। इस अनुष्ठान में लाल खड़ी मिर्च, चंदन, गूगल, और सरसों का इस्तेमाल किया जाता है। यह अनुष्ठान मंदिर के पास बनी यज्ञ शाला में किया जाता है। इस अनुष्ठान के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। पहले यह अनुष्ठान मंदिर में ही किया जाता था। लेकिन अब इसे मंदिर के पास बनी यज्ञ शाला में किया जाता है। प्रत्येक 12 साल में उज्जैन में आयोजित होने सिंहस्थ महाकुंभ को बुरी नजर से बचाने के लिए भी चक्रतीर्थ श्मशान में मिर्ची यज्ञ किया जाता है। उज्जैन की भर्तृहरि गुफा में भी मिर्ची हवन किया जाता है। गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी यह हवन करवा चुके हैं। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए भी रामनाथ महाराज ने मिर्ची हवन किया था।

#महरषटर #चनव #नतज #स #पहल #बजप #परतयश #न #करय #अनषठन #उजजन #क #बगलमख #मदर #म #पडत #न #कय #जत #क #लए #यजञ #Ujjain #News
#महरषटर #चनव #नतज #स #पहल #बजप #परतयश #न #करय #अनषठन #उजजन #क #बगलमख #मदर #म #पडत #न #कय #जत #क #लए #यजञ #Ujjain #News

Source link