बड़वानी जिले के संत श्री सिंगाजी शासकीय महाविद्यालय राजपुर में बीते दिनों महाविद्यालय के कर्मचारी सहित स्टाफ ने छात्रा से अभद्र व्यवहार किया गया था। इसकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्रवाई के लिए बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्राचार्य ने जांच समिति का
.
समिति अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय में अनियमितताओ का अंबार था। स्टेशनरी का वितरण भी नहीं किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ मार्गदर्शन की गतिविधियां भी नहीं की जा रही थी। पूर्व में भी जनभागीदारी समिति बैठक में हुए निर्णयों पर अमल भी नहीं किया जाता था। सामान्य दिनों में भी छात्रों की उपस्थिति बहुत कम होती है, जिससे शिक्षा प्रभावित होती है।
महाविद्यालय के कक्ष भी स्वच्छ नहीं थे। इन सभी बिंदुओं को लेकर समिति सदस्यों द्वारा पूछा गया तो प्राचार्य और संबंधित विभाग द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके कारण बैठक का बहिष्कार किया गया।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए आदेशों की अवहेलना भी महाविद्यालय द्वारा की जाती है। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों और उच्च शिक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर शिकायत कर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। जनभागीदारी समिति बैठक में सदस्य संदीप कामठे, लखन धनगर भावेश गुप्ता, आकाश सोनी और विधायक प्रतिनिधि दीपक राठौड़ भी उपस्थित रहे।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रीतम राज बड़ौले ने बैठक ली।
#महवदयलय #म #छतर #स #अभदरत #क #ममल #जनभगदर #अधयकष #और #सदसय #न #बठक #क #बहषकर #कय #Barwani #News
#महवदयलय #म #छतर #स #अभदरत #क #ममल #जनभगदर #अधयकष #और #सदसय #न #बठक #क #बहषकर #कय #Barwani #News
Source link