0

महाशिवरात्रि कल, देवास में निकलेगी भव्य शिव बारात: केरल-कर्नाटक समेत कई राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति, जंगल बुक की झांकी होगी खास – Dewas News

देवास में महाशिवरात्रि का पर्व कल शहरभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। संस्था नमो-नमो के तत्वाधान में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आज मंगलवार शाम को कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ को हल्दी लगाई।

.

बारात शाम 5 बजे सयाजी द्वार से प्रारंभ होगी। यह एमजी रोड से होते हुए शुक्रवारिया हाट स्थित नाग चंद्रेश्वर मंदिर पर समाप्त होगी। संस्था पिछले 12 वर्षों से महाशिवरात्रि पर बारात का आयोजन कर रही है।

केरल, कर्नाटक के कलाकार शामिल होंगे इस वर्ष बारात में केरल, कर्नाटक, मुंबई और उत्तर प्रदेश के कलाकार शामिल होंगे। भोपाल और इंदौर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बारात में कई आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें गणेश जी, मां चामुंडा और श्रीराम दरबार की झांकियां शामिल हैं।

उड़ते हनुमान जी की झांकियां शामिल होंगी विराट हनुमान, 25 मुख वाली काली मां और उड़ते हनुमान जी की झांकियां भी होंगी। यंत्र चालित हाथी देवता और विराट नंदी पर सवार शिव-पार्वती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। अघोरी नृत्य करते भूत-पिशाच और गंगा मैया की झांकियां भी निकाली जाएंगी। बच्चों के लिए जंगल बुक की विशेष झांकी का आयोजन किया गया है। चंद्रमौली स्वरूप में सजे भोलेनाथ नंदी पर सवार होकर मां पार्वती को ब्याहने जाएंगे।

#महशवरतर #कल #दवस #म #नकलग #भवय #शव #बरत #करलकरनटक #समत #कई #रजय #क #कलकर #दग #परसतत #जगल #बक #क #झक #हग #खस #Dewas #News
#महशवरतर #कल #दवस #म #नकलग #भवय #शव #बरत #करलकरनटक #समत #कई #रजय #क #कलकर #दग #परसतत #जगल #बक #क #झक #हग #खस #Dewas #News

Source link