0

महाशिवरात्रि पर इंदौर के राजराजेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन: सुबह 5 बजे से हुआ अभिषेक, सामूहिक पूजा और शाम को शिव-पार्वती विवाह होगा – Indore News

इंदौर के रेवेन्यू नगर स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 26 फरवरी को सुबह 5 बजे से अभिषेक किया गया। सुबह 8 बजे विशेष आरती और फिर मंदिर के पुजारी पं. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने पार्थिव सामूहिक अभिषेक कराया

.

शाम 7:30 बजे विशेष श्रृंगार दर्शन होंगे और रात 8 बजे आरती होगी। इसके बाद शिव-पार्वती विवाह और भजन-संगीत का कार्यक्रम होगा।

इसके पूर्व तीन दिवसीय इस आयोजन में निवासियों ने मंदिर की साफ-सफाई की और फूलों से सजावट की। 24 फरवरी को शाम 5 बजे हल्दी कार्यक्रम हुआ। 25 फरवरी को संध्या 5 बजे मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले मां पार्वती को मेहंदी लगाई गई। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को मेहंदी लगाई और भजन-संगीत के साथ आनंद लिया।

#महशवरतर #पर #इदर #क #रजरजशवर #महदव #मदर #म #आयजन #सबह #बज #स #हआ #अभषक #समहक #पज #और #शम #क #शवपरवत #ववह #हग #Indore #News
#महशवरतर #पर #इदर #क #रजरजशवर #महदव #मदर #म #आयजन #सबह #बज #स #हआ #अभषक #समहक #पज #और #शम #क #शवपरवत #ववह #हग #Indore #News

Source link