उज्जैन में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को 125 दिन चलने वाले विक्रमोत्सव का आगाज होगा। दशहरा मैदान पर शाम 7 बजे से होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर प
.
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया विक्रमोत्सव के तहत मध्यप्रदेश में सभी प्रमुख 51 महाशिवरात्रि मेलों का समारंभ, सिंहस्थ 2028 की रूपरेखा का लोकार्पण भी होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री आनंदन शिवमणि एवं हंसराज रघुवंशी और शिवादल की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इसी दिन विक्रम व्यापार मेला, वस्त्रोद्योग, हाथकरघा उपकरणों की प्रदर्शनी, जनजातीय शिल्प, पारम्परिक व्यंजन एवं जनजातीय परंपरागत चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।
विक्रमोत्सव में होंगे यह कार्यक्रम
- 26 फरवरी से 30 जून तक 125 दिन चलने वाले विक्रमोत्सव में कई कार्यक्रम होंगे।
- इसमें प्रदर्शनी, वेद अंताक्षरी, संगीत, नृत्य, नाटक, चित्र, मूर्तिकला, पौराणिक फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव शामिल है।
- इसके साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान समागम, अंतर्राष्ट्रीय इतिहास समागम, भारतीय बोलियों व हिन्दी भाषाई अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, पुस्तकों के प्रकाशन भी होगा।
- विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के एप का लोकार्पण भी किया जा रहा है।
- प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय सम्मान एवं तीन राज्य स्तरीय सम्राट विक्रमादित्य शिखर सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
विक्रमोत्सव का प्रथम चरण 26 फरवरी शिवरात्रि से सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा (30 मार्च) को सम्पन्न होगा। 30 मार्च को शिप्रा तट पर अलंकरण समारोह और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इस मौके पर पुरातत्वविद डॉ.आरसी ठाकुर, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के प्रभारी निदेशक डॉ. रमण सोलंकी, कवि दिनेश दिग्गज मौजूद थे।.
शिवरात्रि पर निकलेगी कलश यात्रा
- विक्रमोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के पहले 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी।
- यात्रा में विंटेज कार, स्पोर्टस बाइक के साथ ही एनएसएस के विद्यार्थी व अन्य सदस्य वाहनों के साथ शामिल होंगे।
- यात्रा क्षीरसागर से प्रारंभ होकर कंठाल चौराह, नई सड़क, फव्वारा चौक, मालीपुरा, चामुंडा चौराहा, ओवर ब्रिज, टावर चौक से नानाखेड़ा होकर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सम्पन्न होगी।
- यहां से कलश ले जाकर सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ में स्थापित किया जाएगा।
- यात्रा में जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति व शिव बारात भी शामिल रहेगी।
अलौकिक सिंहस्थ महापर्व की रूपरेखा तय होगी
- शिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज कुंभ का समापन होगा।
- वहीं इसी दिन अलौकिक सिंहस्थ महापर्व 2028 की रूपरेखा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा तय की जाएगी।
- अलौकिक सिंहस्थ महापर्व नाम मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।
- इस अवसर पर आगामी सिंहस्थ महापर्व के लिए प्रचारित होने वाले प्रतीक चिन्ह पर मंथन कर संशोधन करने पर विचार किया जाएगा।
13 मार्च को होली पर अन्नू कपूर के साथ अंताक्षरी
- विक्रमोत्सव मेंं पहली बार जुड़ रहे प्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर के साथ 13 मार्च को होली के अवसर पर अंताक्षरी का आनंद शहरवासी लेगें।
- रात करीब 8 बजे से यह आयोजन शहर के टावर चौक पर आयोजित होगा।
- शोधपीठ के निदेश तिवारी ने बताया कि अन्नू कपूर ने भी विक्रमोत्सव से जुडऩे की इच्छा व्यक्त की थी।
#महशवरतर #पर #उजजन #म #दवसय #वकरमतसव #क #शभरभ #कदरय #मतर #शखवत #और #सएम #यदव #करग #उदघटन #परसदध #कलकर #क #हग #परसतत #Ujjain #News
#महशवरतर #पर #उजजन #म #दवसय #वकरमतसव #क #शभरभ #कदरय #मतर #शखवत #और #सएम #यदव #करग #उदघटन #परसदध #कलकर #क #हग #परसतत #Ujjain #News
Source link