0

महाशिवरात्रि पर जबलपुर में निकली शिव बारात: 78 साल पुरानी परंपरा में शामिल हुईं 20 से अधिक झांकियां – Jabalpur News

जबलपुर में शिव बारात निकाली गई।

जबलपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भर्तीपुर स्थित शिव-पार्वती मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई। नंदी पर सवार दूल्हा वेश में भगवान शिव की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

.

बारात का मार्ग भर्तीपुर से शुरू होकर करमचंद चौक, मालवीय चौक, मिलौनीगंज, हनुमानताल और घमापुर होते हुए वापस मंदिर तक रहा। मार्ग में जगह-जगह बनाए गए मंचों पर भक्तों ने आरती उतारकर बारात का स्वागत किया।

मंदिर समिति के सुशील सोनकर ने बताया कि यह परंपरा पिछले 78 वर्षों से सोनकर खटीक समाज द्वारा निभाई जा रही है। समाज के लोग वर और वधू पक्ष की भूमिका निभाते हैं। इस वर्ष बारात में 20 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल की गईं।

विवाह की सभी परंपरागत रस्में निभाई गईं। मंदिर पहुंचने पर द्वार चार की रस्म के बाद विधिवत विवाह संपन्न हुआ। अगले दिन विदाई की रस्म की जाएगी । बारात के दर्शन के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। रात में भगवान की पांव पखराई की रस्म भी की गई।

#महशवरतर #पर #जबलपर #म #नकल #शव #बरत #सल #परन #परपर #म #शमल #हई #स #अधक #झकय #Jabalpur #News
#महशवरतर #पर #जबलपर #म #नकल #शव #बरत #सल #परन #परपर #म #शमल #हई #स #अधक #झकय #Jabalpur #News

Source link