दतिया में महाशिवरात्रि का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के तीन प्रमुख शिवालयों में मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये शिवालय हैं – पीताम्बरा पीठ स्थित वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर बडोनी और भैरारेश्वर मंदिर बसई।
.
जिला कलेक्टर ने कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए चार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) की नियुक्ति की है। वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर में मुन्नालाल गौड सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शिवसिंह कौरकू दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक तैनात रहेंगे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना गुप्तेश्वर मंदिर बडोनी में संजीव तिवारी और भैरारेश्वर मंदिर बसई में जगदीश प्रसाद घनघोरिया सुबह 8 बजे से मेला समाप्ति तक अपनी सेवाएं देंगे। सभी मजिस्ट्रेट निर्धारित समय पर उपस्थित होकर व्यवस्था बनाए रखेंगे। इन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है, जो भगवान शिव की पूजा-अर्चना और दर्शन करते है। यह आदेश जिला कलेक्टर के आदेश क्रमांक 2025/1388 के तहत जारी किया गया है।
#महशवरतर #पर #दतय #क #परमख #शवलय #म #मल #कनन #वयवसथ #क #लए #चर #तहसलदर #नयकत #सबह #बज #स #रहग #तनत #datia #News
#महशवरतर #पर #दतय #क #परमख #शवलय #म #मल #कनन #वयवसथ #क #लए #चर #तहसलदर #नयकत #सबह #बज #स #रहग #तनत #datia #News
Source link