0

महाशिवरात्रि पर मनकामेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा: मंत्री सारंग ने किया शिव अभिषेक, महाआरती में जुटी भीड़ – Bhopal News

नेवरी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खेलकूद मंत्री विश्वास सारंग ने शिव अभिषेक किया। इस अवसर पर डीके सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव,

.

अभिषेक कार्यक्रम में अनुराग अमिताभ, अभय प्रधान, मनीष श्रीवास्तव, चंद्रेश सक्सेना और अनिल श्रीवास्तव ने भी भाग लिया। साथ ही महेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मुकेश लोधी और सौरभ पूनीवाला भी उपस्थित रहे। शिव अभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। महाआरती में राजकुमार श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, सौरभ कुलश्रेष्ठ, प्रमोद श्रीवास्तव, अमोल सक्सेना और रविन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य भक्तजन भी शामिल हुए।

#महशवरतर #पर #मनकमशवर #महदव #मदर #म #वशष #पज #मतर #सरग #न #कय #शव #अभषक #महआरत #म #जट #भड #Bhopal #News
#महशवरतर #पर #मनकमशवर #महदव #मदर #म #वशष #पज #मतर #सरग #न #कय #शव #अभषक #महआरत #म #जट #भड #Bhopal #News

Source link