0

महाशिवरात्रि पर राठौर संघ का सम्मान समारोह: 22 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, यातायात नियमों का दिलाया संकल्प – Bhopal News

भोपाल के गिनौरी बगिया स्थित संकट हरण महादेव मंदिर राठौर धर्मशाला में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान राठौर संघ भोपाल ने 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम में भोपाल ट्रैफिक के सहायक पुलिस अधीक्षक विजय दुबे विशेष रूप

.

राठौर संघ भोपाल के अध्यक्ष राजू राठौड़ और शिक्षा समिति के संयोजक डॉ. भरत राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा में अथर्व राठौर ने 93 प्रतिशत, अंशुल ने 87 प्रतिशत और जयदित्य ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में अनुष्का राठौर ने 93 प्रतिशत, अंश राठौर और अनिका राठौर ने 91-91 प्रतिशत अंक हासिल किए।

#महशवरतर #पर #रठर #सघ #क #सममन #समरह #मधव #छतर #क #कय #सममनत #यतयत #नयम #क #दलय #सकलप #Bhopal #News
#महशवरतर #पर #रठर #सघ #क #सममन #समरह #मधव #छतर #क #कय #सममनत #यतयत #नयम #क #दलय #सकलप #Bhopal #News

Source link