0

महाशिवरात्रि पर लगातार 44 घंटे होंगे भगवान के दर्शन: 18 घंटे तक महाकाल के निराकार स्वरूप को निहारेंगे भक्त; 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का अनुमान – Ujjain News

26 फरवरी बुधवार को देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल लगातार 44 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे। भक्त करीब 18 घंटे तक निरंतर भगवान महाकाल के निराकार स्वरूप

.

इस दौरान महाकाल पर सतत जल की धारा अर्पित होगी। महाशिवरात्रि पर करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर में दर्शन करने का अनुमान है। मंदिर समिति के अनुसार भक्त करीब 2 किमी पैदल चलकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।

26 फरवरी रात्रि 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट खुलें। महाशिवरात्रि पर्व पर पुरे दिन और रातभर पट खुले रहेंगे। इस दौरान मंदिर बंद नहीं होगा। रात 12 बजे से चार प्रहर का पूजन होगा। जो 27 फरवरी की सुबह तक चलेगा। इस दौरान सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती नहीं होगी। इसी दिन वर्ष में एक बार तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती दोपहर 12 बजे की जाएगी। भस्म आरती के अलावा सुबह सात और दस बजे होने वाली दो आरती भी एक के बाद एक होगी। फिर दिन भर दर्शन के बाद रात को शयन आरती के साथ रात करीब 10:45 बजे मंदिर के पट बंद होंगे।

रात 11 बजे से शुरू होगी महापूजा

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में रात्रि 11 बजे से गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर भगवान की महापूजा एवं अभिषेक शुरू होगा। श्री महाकालेश्वर बाबा को शिव सहस्त्र नामावली के 1000 बिल्वपत्र अर्पित किए जाएंगे। महाकाल का पंचामृत एवं विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक होगा।

सप्तधान्य का मुखौटा धारण करेंगे महाकाल

महाकाल मंदिर में प्रात: 4 बजे से भगवान महाकाल को सप्तधान्य का मुखौटा धारण कराया जाएगा। सप्तधान्य चावल, मूंग खड़ा, तिल, मसूर खड़ा, गेहूं, जौं, साल चढ़ाया जाएगा। बाबा को सवा मन फूलों का पुष्प मुकुट बांध कर सोने के कुण्डल, छत्र व मोरपंख, सोने के त्रिपुंड से सुसज्जित किया जाएगा। प्रात: 6 बजे सेहरा आरती के दौरान बाबा महाकाल पर चांदी के बिल्वपत्र व सिक्के न्यौछावर किए जाएंगे।

लड्डू प्रसाद काउन्टर

महाशिवरात्रि पर्व के लिए श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद नृसिंह घाट तिराहा पर उपलब्ध रहेगा। प्रसाद काउन्टर 24 घंटे खुला रहेगा।

अस्थाई मीडिया सेन्टर

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए अस्थाई मीडिया सेन्टर शिखर दर्शन स्थल पर बनाया गया है।

महाशिवरात्रि पर्व से पहले थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के अलग-अलग राज्यों के 30 प्रकार के करीब 2 हजार किलो फूलों से मंदिर को सजाया गया।

महाशिवरात्रि पर्व से पहले थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के अलग-अलग राज्यों के 30 प्रकार के करीब 2 हजार किलो फूलों से मंदिर को सजाया गया।

मंदिर तक बेरिकेड्स से होकर जाएंगे

महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों के सुलभ दर्शन के लिए कतारबद्ध दर्शन व्यवस्था के लिए बेरिकेड्स लगाए गए हैं। चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, चारधाम मंदिर से त्रिवेणी संग्रहालय वाले मुख्य मार्ग पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। साथ ही नंदी द्वार से श्री महाकाल महालोक में जरूरत पड़ने पर तीन से चार पंक्तियों में मानसरोवर भवन तक बेरिकेड्स लगाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।

पी. ए. सिस्टम एवं खोया पाया केन्द्र

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित पार्किंग स्थल, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, त्रिवेणी संग्रहालय के सामने वाला पार्किंग स्थल, त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार महाकाल प्लाजा, पंचमुखी हनुमान तिराहा, मानसरोवर भवन के सम्मुख निर्गम द्वार, सम्मुख मंदिर परिसर, नंदीहॉल, कार्तिक मण्डपम् सहित कई स्थानों पर पी.ए. सिस्टम स्थापित किए गए है।

महाशिवरात्रि पर्व पर रोशनी में नहाया महाकाल मंदिर।

महाशिवरात्रि पर्व पर रोशनी में नहाया महाकाल मंदिर।

श्रद्धालुओं को यहां मिलेगा जूता स्टैण्ड

मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भील समाज धर्मशाला, झालरिया मठ पर जूता स्टैण्ड की सुविधा मिलेगी। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को इन्ही स्थानों पर अपने जूते मिलेंगे।

यहां मिलेगी इलाज की सुविधा

श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए त्रिवेणी इन्टरप्रिटेशन सेंटर स्थित वाहन पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के स्थित वाहन पार्किंग, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा, फेसेलिटी सेंटर-1, महाकालेश्वर मंदिर परिसर, गेट नं 4, निर्गम द्वार स्थानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। साथ ही कई स्थानों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें…

महाशिवरात्रि पर रात 2.30 बजे खुलेंगे महाकाल मंदिर के पट:44 घंटे तक होंगे दर्शन; कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में एक लाख लोग पहुंचे

महाशिवरात्रि पर्व पर आज रात 2:30 बजे से महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलेंगे। अगले 44 घंटे तक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। वहीं, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है। यह महोत्सव 3 मार्च तक चलेगा। महोत्सव के पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए हैं।

महाशिवरात्रि को लेकर महाकाल मंदिर और कुबेरेश्वर धाम में खास तैयारियां की गई हैं।

महाशिवरात्रि को लेकर महाकाल मंदिर और कुबेरेश्वर धाम में खास तैयारियां की गई हैं।

महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में बिना परमिशन वाले श्रद्धालुओं को भी प्रवेश मिलेगा। ऐसे भक्त, जिन्हें अनुमति नहीं मिली है, वे चलती भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे। शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की लाइन चारधाम मंदिर के पास से लगेगी, जहां से श्रद्धालु शक्ति पथ होते हुए नंदी द्वार से महाकाल लोक और फिर मानसरोवर होते हुए भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्शन और अन्य सुरक्षा उपायों की योजना बनाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

#महशवरतर #पर #लगतर #घट #हग #भगवन #क #दरशन #घट #तक #महकल #क #नरकर #सवरप #क #नहरग #भकत #लख #शरदधलओ #क #उजजन #पहचन #क #अनमन #Ujjain #News
#महशवरतर #पर #लगतर #घट #हग #भगवन #क #दरशन #घट #तक #महकल #क #नरकर #सवरप #क #नहरग #भकत #लख #शरदधलओ #क #उजजन #पहचन #क #अनमन #Ujjain #News

Source link