कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश के भोजपुर में आगामी महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के 22वें वार्षिक भंडारे का भूमि पूजन मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज किया।
.
पंडित सुमित शर्मा के विधि-विधान से कराए गए इस भूमि पूजन की शुरुआत नन्ही बालिका स्वाभी भटेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव शक्ति होटल के पास आयोजित होने वाले इस भंडारे में लगभग डेढ़ लाख शिव भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी।
मंत्री विश्वास सारंग भंडारा स्थल का भूमिपूजन करते हुए।
कार्यक्रम में मंडल के प्रमुख सदस्यों में राजकुमार शर्मा, विपिन भार्गव, विजय श्रीवास्तव, सचिन सेवारमानी, सुरेंद्र सिंह जाट समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। महिला सदस्यों में संगीता भटेजा, योगिता श्रीवास्तव, राधा सिंह, दीपा यादव, सुनीता गुप्ता और मीरा गौतम सहित अन्य मंडल सदस्यों ने भी भूमि पूजन में सहभागिता की।
#महशवरतर #पर #हग #डढ #लख #भकत #क #भडर #मतर #सरग #न #कय #भजपर #म #22व #वशल #भडर #क #भम #पजन #Bhopal #News
#महशवरतर #पर #हग #डढ #लख #भकत #क #भडर #मतर #सरग #न #कय #भजपर #म #22व #वशल #भडर #क #भम #पजन #Bhopal #News
Source link