0

महाशिवरात्रि पर 28 लाख का महाराजभोग: 12 लाख रुपए का राजघराना उट्टन रजत पात्र में अर्पित करेंगे – Ujjain News

महाशिवरात्रि महापर्व पर ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में पुणे के भक्त 9 दिनों तक महाराजभोग का चढ़ावा और राजघराना उट्टन अर्पित करेंगे। 28 लाख राशि का महाराजभोग और 12 लाख का राजघराना उट्टन सहित 40 लाख का भोग श्री महाकालेश्वर को रजत पात्र में अर्पित कि

.

यह महाराजभोग प्रतिनिधि मुरली मनोहर जोशी तथा पं. महेश पुजारी, पं. गोपाल गुरुजी द्वारा श्री महाकालेश्वरजी के गर्भगृह में अर्पित किया जाएगा। प्रतिनिधि मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि शिवनवरात्रि के दूसरे दिन 125 किलो अखरोट का भोग लगाया गया। तीसरे दिन 125 किलोग्राम जरदालु, चौथे दिन 125 किलोग्राम पुरंधरी अंजीर, पांचवें दिन 125 किलोग्राम किशमिश, छठे दिन 125 किलोग्राम सांगली के काला बेदाणा, सातवें दिन 125 किलोग्राम डब्लू 180 काजू, आठवें दिन 125 किलोग्राम पिश्ता, नौवें दिन 125 किलोग्राम मामरा बादाम का भोग लगाया जाएगा।

भगवान को 50 किलो हल्दी भी अर्पित होगी

अर्पित चांदी के थाल पात्र में राजघराणा उट्टन के साथ 50 किलो हल्दी भी अर्पित की जाएगी। चंदी के थाल में प्रतिदिन 9 दिनों तक सुबह स्वर्ण रजत वर्क जड़ित काजू आदि भोग लगाया जाएगा। शाम को सवा क्विंटल महाराज भोग महाप्रसादी अर्पित की जाएगी। यह भोग पुणे के डॉ. सागर, डॉ. साधना, पुत्र साराध्य, पुत्री साध्या, पुत्र चिरंजीवी सात्विक कोलते की ओर से लगाया जा रहा है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2F28-lakh-maharajbhog-on-mahashivratri-134500884.html
#महशवरतर #पर #लख #क #महरजभग #लख #रपए #क #रजघरन #उटटन #रजत #पतर #म #अरपत #करग #Ujjain #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/ujjain/news/28-lakh-maharajbhog-on-mahashivratri-134500884.html