0

महाशिवरात्रि में सुगम दर्शन के लिए तैयारी‎: सामान्य, वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग दर्शन व्यवस्था – Ujjain News

17 फरवरी से महाकाल के आंगन में शिवनवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। 10 दिन तक औसत से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। सामान्य, वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई जा रही है। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रशासक प्रथम

.

पहला, प्रवेश द्वार पर हर जगह पर संकेतक लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो। दूसरा, ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करवाने के लिए टनल का पूरी क्षमता से उपयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर फेसिलिटी सेंटर-1 से निर्गम रैंप, गणेश मंडपम् और नवीन टनल दोनों ओर से दर्शन व्यवस्था की जाएगी।

#महशवरतर #म #सगम #दरशन #क #लए #तयर #समनय #ववआईप #बजरग #दवयग #सभ #क #लए #अलग #दरशन #वयवसथ #Ujjain #News
#महशवरतर #म #सगम #दरशन #क #लए #तयर #समनय #ववआईप #बजरग #दवयग #सभ #क #लए #अलग #दरशन #वयवसथ #Ujjain #News

Source link