0

महाशिवरात्रि से पहले इंदौर में भक्ति उत्सव: 12 ज्योतिर्लिंगों का 70 वस्तुओं से महाभिषेक, भस्म आरती में उमड़े श्रद्धालु – Indore News

इंदौर में श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी समाज ने वार्षिक स्नेह सम्मेलन में एक विशेष भक्ति उत्सव का आयोजन किया। महाशिवरात्रि से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में रुद्राभिषेक की ऋचाओं से वातावरण भक्तिमय हो गया।

.

संस्था अध्यक्ष मनीष बिसानी और कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम झंवर के अनुसार, गाडरवाड़ा से आई 7 सदस्यीय टीम ने तीन दिनों में 2 फीट से ऊंचे 12 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण किया। सुबह 10 बजे से ही अक्षत गार्डन में भक्तों की भीड़ जुटने लगी।

आरती में शामिल श्रद्धालु

कार्यक्रम समन्वयक राम झंवर और मनीष जाखेटिया ने बताया कि प्रत्येक यजमान ने अपने परिवार के साथ विद्वान पंडितों की उपस्थिति में अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों का रुद्राभिषेक किया। दो घंटे चले इस कार्यक्रम में बाबा महाकाल की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई। मुख्य यजमान दिनेश चितलांगिया ने परिवार सहित बाबा महाकाल का विशेष अभिषेक किया।

दीपक सोमानी, कमल सोमानी और राजेश मुछाल के अनुसार, अभिषेक में अनाज, भांग, धतूरा, फलों का रस और पांच नदियों का जल सहित 70 से अधिक सामग्रियों का प्रयोग किया गया। शाम को सभी यजमानों और उनके परिवारजनों की उपस्थिति में भस्म आरती का विशेष आयोजन किया गया। संस्था ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की प्रसिद्ध भस्म आरती का भाव यहां उत्पन्न करने का प्रयास किया।

#महशवरतर #स #पहल #इदर #म #भकत #उतसव #जयतरलग #क #वसतओ #स #महभषक #भसम #आरत #म #उमड #शरदधल #Indore #News
#महशवरतर #स #पहल #इदर #म #भकत #उतसव #जयतरलग #क #वसतओ #स #महभषक #भसम #आरत #म #उमड #शरदधल #Indore #News

Source link