0

महा आर्यमन सिंधिया पहुंचे मुरैना: रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में लिया भाग – Morena News

रोटरी क्लब मुरैना का 15वां शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को अग्रवाल सेवा सदन टीआरपुरम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाआर्यमन सिंधिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और शपथ विधि अधिकारी के रूप में वीरेंद्र

.

आगामी सत्र 2024 25 के लिए चैतन्य कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष, मनीष कसाना सचिव, अंशुल गोयल कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य शपथ लेंगे। नए सदस्यों ने भी रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा रोटरी परिवार के सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम से पहले सिंधिया का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

#मह #आरयमन #सधय #पहच #मरन #रटर #कलब #क #शपथ #गरहण #समरह #म #लय #भग #Morena #News
#मह #आरयमन #सधय #पहच #मरन #रटर #कलब #क #शपथ #गरहण #समरह #म #लय #भग #Morena #News

Source link