0

महिंद्रा थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025: एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी, MG विंडसर ग्रीन कार ऑफ द ईयर

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द इयर 2025 (ICOTY2025) बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

अवॉर्ड सेरेमनी का 20वां एडिशन आज (11 जनवरी) को दिल्ली में हुआ। इन गाड़ियों का सिलेक्शन कीमत, फ्यूल एफिशिएंसी, स्टाइल, कंफर्ट, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, प्रेक्टीकालिटी, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और एर्गोनॉमिक्स के आधार पर किया गया। इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवॉर्ड्स, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड माना जाता है। पिछले साल 2024 में हुंडई एक्सटर को इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था।

महिंद्रा थार रॉक्स : स्विफ्ट डिजायर को पीछे छोड़ा ICOTY अवार्ड्स के 20वें एडिशन में महिंद्रा थार रॉक्स ने इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 का खिताब जीता। मारुति सुजुकी डिजायर दूसरे और मारुति सुजुकी स्विफ्ट तीसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा टॉप 8 की लिस्ट में बीवायडी ई-मैक्स 7, सिट्रोएन बेसाल्ट, MG विंडसर, टाटा कर्व/कर्व EV, टाटा पंच EV शामिल रहीं।

महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV थार का 5-डोर वर्जन है, जिसे 2 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसे सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी। गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन के साथ आती है।

इसकी कीमत 12.99-22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर और डीजल इंजन 15.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है। यह 6 वेरिएंट- MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L के साथ 7 रंगों- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट में अवेलेबल है। महिंद्रा थार रॉक्स की डिटेल्ड खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link
#महदर #थर #रकस #इडयन #कर #ऑफ #द #ईयर #एक #घट #म #लख #स #जयद #बकग #मल #थ #वडसर #गरन #कर #ऑफ #द #ईयर
2025-01-11 17:35:51
[source_url_encoded