नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा ने अपनी दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने दोनों कारों के फाइनल एक्सटीरियर डिजाइन को रिवील कर दिया है। इससे पहले कंपनी दोनों कारों के इंटीरियर डिजाइन की झलक दिखाई थी।
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफलाइन दी है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक (ब्रांड) के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो महिंद्रा के नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। XEV 9e और BE 6e से 26 नवंबर को पर्दा उठेगा।
दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
Source link
#महदर #XEV #और #क #टजर #जर #दन #इलकटरक #कर #म #मलटजन #और #लवल2 #ADAS #जस #सफट #फचर #मलग
2024-11-16 18:03:17
[source_url_encoded