0

‘महिलाएं सही तरीके से नहीं पहनती हैं इस्लामी हिजाब’, तालिबान ने दी चेतावनी – India TV Hindi

Afghanistan Women Situation

Image Source : FILE
Afghanistan Women Situation

काबुल: तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में महिलाओं को रोजगार देने वाले सभी राष्ट्रीय और विदेशी गैर-सरकारी समूहों (एनजीओ) को बंद कर देगा। तालिबान ने दो साल पहले सभी एनजीओ को अफगान महिलाओं को रोजगार देने से मना किया था, जिसके बाद उसका यह कदम सामने आया है। तालिबान ने यह कदम कथित तौर पर इसलिए उठाया है क्योंकि उसका कहना है कि महिलाएं इस्लामी हिजाब सही तरीके से नहीं पहनती हैं। 

अफगानिस्तान में नहीं कर पाएंगे काम

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए पत्र में वित्त मंत्रालय ने चेतावनी दी कि हालिया आदेश का पालन नहीं करने पर ऐसे एनजीओ को अफगानिस्तान में काम करने का लाइसेंस खोना पड़ेगा। मंत्रालय ने कहा कि वह राष्ट्रीय एवं विदेशी संगठनों के पंजीकरण, समन्वय, नेतृत्व और उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिम्मेदार है। पत्र के अनुसार, सरकार एक बार फिर तालिबान के नियंत्रण से बाहर के संस्थानों में महिलाओं के हर तरह के कामकाज को बंद करने का आदेश देती है। 

Women in Afghanistan

Image Source : AP

Women in Afghanistan

तालिबान लगा चुका है कई पाबंदियां

पत्र के अनुसार, ‘‘सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में उस संस्था की सभी गतिविधियां रद्द कर दी जाएंगी और मंत्रालय की तरफ से दिया गया संस्था का गतिविधि लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।’’ तालिबान पहले ही कई नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी तथा अधिकतर सार्वजनिक स्थानों पर उनकी मौजूदगी को लेकर पाबंदी लगा चुका है। तालिबान ने महिलाओं को छठी कक्षा से आगे की शिक्षा से भी वंचित कर दिया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

गाजा में दर्दनाक मंजर, ‘हाइपोथर्मिया’ से एक और बच्चे की गई जान; हालात जान दहल जाएंगे आप

सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजरायल ने फिर मचाई तबाही, किए भीषण हवाई हमले

पाकिस्‍तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही

Latest World News



Source link
#महलए #सह #तरक #स #नह #पहनत #ह #इसलम #हजब #तलबन #न #द #चतवन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/afghanistan-taliban-warns-all-ngo-in-afghanistan-not-to-employ-women-2024-12-30-1101507