0

महिलाओं ने मनचले को चप्पल से पीटा: सीधी कन्या विद्यालय के सामने छेड़छाड़ कर रहा था, बाइक भी फोड़ी – Sidhi News

सीधी जिले के सेमरिया पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर कन्या विद्यालय के सामने दो महिलाओं ने युवक की चप्पल से पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बीच बाजार में दो महिलाएं एक व्यक्ति को चप्पलों से मार रही है। इस दौरान दोनों के ब

.

युवक ने महिलाओं के साथ की थी अभद्रता

बीते शनिवार लाला आदिवासी अपने घर तेंदुआ की तरफ जा रहा था। बाजार में उसकी टक्कर दो बाइक सवार युवक से हुई। इसके बाद सनी गुप्ता और राहुल गुप्ता ने लाला आदिवासी को जमकर पीटा। उसकी बाइक के साथ तोड़-फोड़ करने लगे।

झगड़ा करने के बाद दोनों लड़के ऑटो में बैठी महिला से अभद्रता करने लगे। जिसके बाद महिलाओं ने ऑटो से उतरकर उस व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी।

युवक और महिलाओं गाली-गलौज हुई। इसके बाद युवक की चप्पल से पिटाई कर दी।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला

घटना सेमरिया चौकी से महज 300 मीटर दूर की है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है। वहीं, सेमरिया चौकी प्रभारी विकास सिंह गहरवार का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

#महलओ #न #मनचल #क #चपपल #स #पट #सध #कनय #वदयलय #क #समन #छड़छड़ #कर #रह #थ #बइक #भ #फड़ #Sidhi #News
#महलओ #न #मनचल #क #चपपल #स #पट #सध #कनय #वदयलय #क #समन #छड़छड़ #कर #रह #थ #बइक #भ #फड़ #Sidhi #News

Source link