0

महिला अधिकार मंच की भोपाल में ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव: ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल – Bhopal News

महिला अधिकार मंच भोपाल की टीम ने न्यू मार्केट से बैरागढ़ तक ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए। ठंड के मौसम में यह पहल सर्दी से बचाव के लिए एक महत्वपूर्

.

इस दौरान मंच की टीम ने कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीज़ों और आश्रम के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और उन्हें काउंसिलिंग दी। साथ ही, उन्‍हें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए मंच के सदस्यों ने बताया कि यह एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता है, और सरकार की तरफ से इसका इलाज निःशुल्क उपलब्ध है।

महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मंच समाज के विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहा है। मंच की टीम मध्य प्रदेश के कई जिलों में महिलाओं के लिए निःशुल्क और निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रही है।

ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव में मंच के भोपाल जिला अध्यक्ष नीता मनवानी, वाइस प्रेसिडेंट वंदना सिंह, सचिव प्राची तलरेजा, उपसचिव निशिका लालवानी, कोषाध्यक्ष पूजा मंगतानी, महिला काउंसलर मदीहा रेशमवाला, कॉर्डिनेटर ज्योति वसंता, चाइल्ड काउंसलर शीरीन क़ुरैशी, लीगल एडवाइज़र योगरिचा शर्मा, शबाना हफ़ीज़, रंजना कालरा समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

#महल #अधकर #मच #क #भपल #म #बलकट #डनशन #डरइव #ठड #स #बचन #क #लए #जररतमद #क #वतरत #कए #कबल #Bhopal #News
#महल #अधकर #मच #क #भपल #म #बलकट #डनशन #डरइव #ठड #स #बचन #क #लए #जररतमद #क #वतरत #कए #कबल #Bhopal #News

Source link