0

महिला एवं बाल विकास की टीम ने की कार्रवाई: बराती खाना खा रहे थे, टीम ने जांच की तो वधु नाबालिग निकली, शादी रोकी – Ujjain News

जयसिंहपुरा क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित रघुकुल मैरिज गार्डन में बराती भोजन कर रहे थे। नाच-गाना चल रहा था और फेरे की तैयारी थी, तभी यहां महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। टीम में से महिला काउंसलर ने दुल्हन से अकेले म

.

इस पर टीम ने ये बाल विवाह रुकवा दिया। दरअसल मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस को इस बाल विवाह के बारे में प्रथम सूचना प्राप्त हुई थी। बाद में पुलिस अधिकारी ने सूचना महिला एवं विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दिकी को दी। इस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए टीम भेजी। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता संतोष वर्मा, काउंसलर मृणाल भिलाला, विशेष किशोर पुलिस इकाई के आरक्षक अवधेश आदि शामिल थे।

ये सभी पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर रात करीब 8 बजे रघुकुल मैरिज गार्डन पहुंचे। यहां नागदा से बरात आई हुई ​थी। यहां इस संयुक्त टीम के पहुंचने व पड़ताल के बाद विवाह रुकवाने पर कुछ लोगों ने ये जानने का प्रयास किया पुलिस को सूचना किसने दी? शिकायत ​किसने की? वर-वधु दोनों पक्षों के लोग आपस में भी झगड़ने लगे।

टीम ने दुल्हन वालों को नोटिस दिया और पंचनामा बनाया। लिखित में इस बात की पुष्टि करवाई कि बालिग होने पर ही वे उसका विवाह करेंगे। कार्रवाई के बाद टीम लौट आई थी और बरात को भी बगैर दुल्हन के ही लौटना पड़ा।

गार्डन संचालक को जारी ​करेंगे नोटिस

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रघुकुल मैरिज गार्डन के संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उक्त गार्डन में एक बार पूर्व में भी बाल विवाह की शिकायत अधिकारियों को मिली ​थी। तब गार्डन संचालक को समझाइश व चेतावनी दी गई थी कि वे किसी भी विवाह की बुकिंग के पहले वर-वधु के बालिग होने की जानकारी प्राप्त कर लें, अन्यथा वे कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

इस बार बहुत ज्यादा शादियां इस बार शादियां ज्यादा है। ऐसे में बाल विवाह होने की आशंका भी बढ़ जाती है। लिहाजा महिला एवं बाल विकास विभाग ने टीमें गठित कर उन्हें अलर्ट कर दिया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

दुल्हन नाबालिग हाेने के कारण विवाह रुकवाया जयसिंहपुरा क्षेत्र में टीम ने बाल विवाह रुकवाया है। दुल्हन नाबालिग थी। रघुकुल मैरिज गार्डन के संचालक को भी नोटिस जारी कर रहे हैं। समझाइश व मनाही के बावजूद उनके यहां बाल विवाह होने जा रहा था। साबिर अहमद सिद्दीकी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग

#महल #एव #बल #वकस #क #टम #न #क #कररवई #बरत #खन #ख #रह #थ #टम #न #जच #क #त #वध #नबलग #नकल #शद #रक #Ujjain #News
#महल #एव #बल #वकस #क #टम #न #क #कररवई #बरत #खन #ख #रह #थ #टम #न #जच #क #त #वध #नबलग #नकल #शद #रक #Ujjain #News

Source link