महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया
मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया सतना और मैहर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर सतना आएंगी। वे 22 नवंबर को सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगी और सतना, चित्रकूट और मैहर में स्थानीय कार्यक्रमों-बैठकों में हिस्सा लेंगी।
.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया शुक्रवार को सुबह 8 बजे सतना से चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगी। वे 10.30 बजे चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सतत विकास के लक्ष्य पर चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता करेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री रात्रि विश्राम भी चित्रकूट में ही करेंगी।
अपने प्रवास के दूसरे दिन 23 अक्टूबर शनिवार को मंत्री निर्मला भूरिया सुबह 7.30 बजे चित्रकूट से मैहर के लिए प्रस्थान कर 10 बजे मैहर पहुंचेंगी। मंत्री निर्मला भूरिया दोपहर 2 बजे मैहर से सतना जिले से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे सतना पहुंचेंगी।
वे सतना में शनिवार शाम 4 बजे से आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगी और अशासकीय संस्थाओं का भ्रमण करेंगी। मंत्री निर्मला भूरिया रात 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
#महल #एव #बल #वकस #मतर #क #द #दन #सतनमहर #दर #चतरकट #म #अतररषटरय #सममलन #म #हग #शमल #वभगय #कमकज #क #करग #समकष #Satna #News
#महल #एव #बल #वकस #मतर #क #द #दन #सतनमहर #दर #चतरकट #म #अतररषटरय #सममलन #म #हग #शमल #वभगय #कमकज #क #करग #समकष #Satna #News
Source link