मुरैना में एक महिला को दहेज के लिए ससुरालवालों ने रॉड, बेल्ट और डंडे से पीटा। उसके शरीर की खाल निकल आई। इसके बाद मृत समझकर उसे 50 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। मायके वालों को फोन लगाकर कहा- तुम्हारी बेटी भाग गई। महिला 12 घंटे अंधेरे कुएं में पड़ी रही।
.
मामला सबलगढ़ के रहू गांव में 14 जनवरी की रात घटित हुआ। 17 जनवरी को महिला को निकालते हुए वीडियो सामने आया। दैनिक भास्कर को अस्पताल में भर्ती पीड़िता अंजू शर्मा (27) ने अपनी दर्दभरी कहानी बताई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
अंजू शर्मा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी के सालभर बाद कार और सोने की चेन मांगी पीड़िता अंजू शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी, 2021 को रहू गांव निवासी कुलदीप शर्मा से हुई थी। उसका 6 माह का एक बेटा है। पति अभी ग्वालियर में रहकर कोचिंग सेंटर चलाता है। शादी के साल भर बाद ही ससुराल पक्ष दहेज मांगने लगा। पति कुलदीप कहता कि तुम्हारे माता-पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया। हमें कार और सोने की चेन चाहिए। वह ग्वालियर से जब भी घर आता इस बात को लेकर मारपीट करता। अंजू ने अपने पिता की गरीबी की बात करते हुए दहेज न देने की बात कहती। उसने बताया कि वह यह सोचकर चुप रह जाती कि एक न एक दिन सब ठीक हो जाएगा, उसका पति उसे चाहने लगेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पति ने रॉड, देवर ने बेल्ट और सास ने डंडे से पीटा पीड़िता अंजू ने बताया कि 14 जनवरी पति कुलदीप ग्वालियर से आया था। रात करीब 9 बजे वह कार और चेन की मांग करने लगा। मैंने उससे अपने पिता से मोबाइल पर बात कराने कहा। इस पर वो कहने लगा चल आज तेरी पूजा करते हैं। इसके बाद वह लोहे की रॉड ले आया। मुझे कमर और हाथ-पैरों में तेज-तेज मारने लगा। उसके साथ देवर ने बेल्ट और सास ने डंडे से पीटा। तीनों लोगों के लगातार पीटने के कारण मैं बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा।
लोहे की रॉड से पीटने के कारण खाल तक निकल गई।
गांव वालों ने रोने की आवाज सुनकर कुएं से बाहर निकाला अंजू ने बताया 15 जनवरी के सुबह मैने खुद को 50 फीट गहरे कुएं में पाया। कुएं में ज्यादा पानी नहीं होने के कारण रातभर करीब 12 घंटे उसी में पड़ी रही। सुबह ग्रामीण पानी निकालने के लिए आए तो उन्होंने कुएं में पड़ी मोटर को चालू किया। उससे मुझे करंट का झटका लगा तो मुझे होश आया। अपने आप को कुएं में देख मैं रोने और चिल्लाने लगी। ग्रामीणों ने आवाज सुनी तो कुएं के पास एकत्रित हुए और मुझे रस्सी के सहारे बाहर निकाला। रातभर कुएं में रहने के कारण मेरे हाथ पैरों की अंगुलियां गलने जैसी हो गईं थीं।
कुएं के अंदर गिरी अंजू शर्मा को रस्सी के सहारे निकाला गया।
मायके में बताया- तुम्हारी बेटी भाग गई अंजू के पिता द्वारिका प्रसाद शर्मा ने बताया कि कुलदीप शर्मा और उसका छोटा भाई संदीप शर्मा उनके यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि तुम्हारी बेटी बच्चे को साथ में लेकर घर से भाग गई है। वह लोग मुझे अपने साथ बाइक पर ले गए।इसके बाद बोले कि तुम हमारे मकान में देख लो, वहां पर अंजू नहीं है। उन्होंने बताया कि दामाद मुझे थप्पड़ मारने को आगे भी बढ़ा लेकिन ग्रामीणों ने रोक उसे दिया। जब वहां बेटी नहीं मिली तो हम अपने गांव खेड़ा डिगवार आ गए। वहां से हम थाने में रिपोर्ट दर्ज करने जा ही रहे थे, गांव से फोन आ गया कि तुम्हारी बेटी कुएं में गिरी हुई है, जल्दी से आ जाओ। हम वहां पहुंचे तो देखा रात भर कुएं के ठंडे पाने में पड़े रहने से बेटी भींग गई थी। वह ठंड से कांप रही थी, हमने उसे सूखे कपड़े पहनाए। इसके बाद अंजू को मार्शल कार में बैठाकर गांव लाने लगे। तभी दामाद ने हमारी लड़की को मार्शल में से खींचा। वह उसे जाने नहीं दे रहा था। गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद हम वहां से निकले फिर सबलगढ़ पहुंचे।
कुएं से निकालने के बाद ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।
बच्चे को ले जाने की कोशिश की अंजू के पिता द्वारिका प्रसाद ने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ महिला-पुरुष आए। वह हमारे बारे पूछताछ कर रहे थे। वह हमारे नवासे को (अंजू के 6 माह के बेटे) को जबरन ले जाने की कोशिश में हैं। इस वजह से हम बेहद सतर्क रह रहे हैं तथा हमारे साथ हमारे परिवार के अन्य लोग भी मौजूद हैं।
थाना प्रभारी पर लापरवाही के आरोप अंजू के पिता द्वारिका प्रसाद शर्मा ने बताया कि सबलगढ़ आने के बाद हम थाने पहुंचे। रिपोर्ट लिखाने के नाम पर टीआई सोनपाल सिंह तोमर बोले कि जैसा तुम कहोगे वैसे रिपोर्ट नहीं लिखेंगे, हम अपनी इच्छा से लिखेंगे। वह बोले कि हम मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करेंगे न कि कुएं में फेंकने की। इसके साथ ही उन्होंने हमें वहां से भगा दिया। थाना प्रभारी सोनपाल तोमर बोले कि जहां जाना चाहो वहां चले जाओ, अंजू के कुएं में गिरने की चोट नहीं है। यह आपको भी पता हैं, हमको भी पता है, डॉक्टर भी ऐसा ही लिखेगा। इधर सबलगढ़ थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर का कहना है कि-
महिला कुएं में गिरी नहीं है। वह कहीं अंदर किसी मोटर पर लटकी रही है। अगर वह कुएं में गिरती तो उसके चोट जरूर आती।
इस मामले में ASP गोपाल सिंह धाकड़ ने कहा-
इस मामले में दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। थाना प्रभारी के खिलाफ अगर कोई सबूत मिलता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर पढ़ें…
महिला को बेहोश होने तक पीटा, कुएं में फेंका:मुरैना में ससुरालवालों ने की मारपीट
मुरैना में एक महिला को ससुरालवालों ने मिलकर बेहोश होने तक पीटा। फिर उसे पास ही के कुएं में फेंक दिया। वह रातभर लकड़ी और रिंग पकड़कर कुएं के अंदर लटकी रही। सुबह उसकी रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। जिसके बाद उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा सका। घटना मंगलवार रात सबलगढ़ की है। गुरुवार को इसके वीडियो सामने आए। यहां अंजू शर्मा (27) से उसके पति कुलदीप शर्मा, सास प्रीति शर्मा, ससुर रामप्रकाश शर्मा और देवर संदीप शर्मा ने मारपीट की थी।पूरी खबर पढ़ें मृत बेटी पैदा हुई तो ससुरालवाले बोले-इसका DNA टेस्ट कराओ इंदौर की एक महिला ससुराल में 5 साल तक प्रताड़ना सहती रही। शादी के अगले दिन सास ने चरित्र पर सवाल उठाए। पहली बार प्रेग्नेंट हुई तो इतना प्रताड़ित किया गया कि मिसकैरेज हो गया। ससुराल में छोटी-छोटी बातों पर उसकी पिटाई की गई। पूरी खबर पढ़ें
#महल #क #रडबलट #स #पट #कए #म #फक #घट #फट #गहरई #म #पड़ #रह #ससरलवल #न #मतपत #स #कह #तमहर #बट #भग #गई #Morena #News
#महल #क #रडबलट #स #पट #कए #म #फक #घट #फट #गहरई #म #पड़ #रह #ससरलवल #न #मतपत #स #कह #तमहर #बट #भग #गई #Morena #News
Source link