0

महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड: लखनऊ में पीवी सिंधु ने जीती सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप, त्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने चीन को हराया – Lucknow News

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने चैम्पियनशिप जीत ली है। दोनों को गोल्ड मिला है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का फाइनल बीबीडी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड मिला। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीन की बाव ली जिंग और ली क

.

महिला सिंगल में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 21-16 के अंतर से हराकर मैच जीत लिया है। 2022 के बाद सिंधु ने सैयद मोदी चैम्पियनशिप जीता है। वह 2017 में भी जीत चुकी हैं। 2019 चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन हार गई थीं।

पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को फाइनल में हराकर चैम्पियनशिप जीत ली है।

लक्ष्य सेन को भी मिला गोल्ड

मेंस सिंगल में भी भारत को गोल्ड मिला है। ​​​​​लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग को​​​​​​ 21-7 के अंतर से हरा दिया है। लक्ष्य और जिया के बीच कांटे की टक्कर रही। लक्ष्य ने पहला सेट भी 21- 6 के अंतर से जीता था।

ध्रुव कपिला और तनिषा क्रिस्टो की जोड़ी हारी

वहीं, मिश्रित युगल वर्ग में भारत की 5वीं वरीय ध्रुव कपिला और तनिषा क्रिस्टो की जोड़ी थाईलैंड की छठीं वरीय डी पुवारानुक्रोह और सुपिसारा पेवसम्प्रान से हार गई। फाइनल में पहला सेट जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने वापसी की, लेकिन आखिरी सेट में थाईलैंड के खिलाड़ियों ने फिर से वापसी कर ली। थाईलैंड के खिलाड़ियों ने 21-18, 14- 21, 8- 21 से फाइनल में जीत दर्ज की है।

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीन की बाव ली जिंग और ली कियान की जोड़ी को हराया।

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीन की बाव ली जिंग और ली कियान की जोड़ी को हराया।

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को गोल्ड जीतने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया।

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को गोल्ड जीतने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया।

यह तस्वीर स्टेडियम में दर्शकों की है।

यह तस्वीर स्टेडियम में दर्शकों की है।

पुरुष डबल्स में चीन की जीत

पुरुष डबल्स में भारत की तरफ से पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साईं प्रतीक की जोड़ी ने चीन के हुआंग डी, ली यू यांग के साथ मैच खेला।

पहले सेट में मैच हारने के बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की। लेकिन अंतिम सेट में हार गए। 14- 21,21- 19,21- 17 से चीनी खिलाड़ियों ने जीत लिया है।

……………………………

इस खबर को भी पढ़ें…

पीवी सिंधु के अर्जुन अवॉर्डी पिता का इंटरव्यू:भारत में प्राइवेट एकेडमी हावी, सिंधु से सुझाव तक नहीं लेते, कोच सिर्फ पैसा कमा रहे

‘पीवी सिंधु ने विश्व स्तर पर कई मेडल जीते। उतना अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं जीता। इतना खेलने के बाद भी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) सिंधु को किसी सुझाव के लिए नहीं पूछती है। वह मेरी बेटी है, इसलिए नहीं कह रहा। वह बड़ी खिलाड़ी है।’ पढ़ें पूरी खबर…

Source link
#महल #डबलस #म #पहल #बर #भरत #क #गलड #लखनऊ #म #पव #सध #न #जत #सयद #मद #बडमटन #चमपयनशप #तरशगयतर #क #जड #न #चन #क #हरय #Lucknow #News
[source_link