घटना गोकुलधाम पेट्रोल पंप के सामने हुई।
इंदौर के छोटा बांगड़दा क्षेत्र में एक महिला का पर्स खींचकर दो लड़के भागने लगे। महिला ने अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। लड़कों ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दिया था।
.
महिला की बहादुरी के कारण युवक पकड़े गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना गोकुलधाम पेट्रोल पंप के सामने हुई।
मामले में एरोड्रम थाना पुलिस का कहना है कि, दोनों लड़के नाबालिग है। उनका पुराना रिकॉर्ड फिलहाल सामने नहीं आया है। महिला कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। महिला की तरफ से केस दर्ज नहीं कराया गया है।
#महल #न #परस #छनकर #भग #रह #द #लड़क #क #पकड़ #दन #ह #नबलग #महल #न #कस #दरज #नह #करवय #Indore #News
#महल #न #परस #छनकर #भग #रह #द #लड़क #क #पकड़ #दन #ह #नबलग #महल #न #कस #दरज #नह #करवय #Indore #News
Source link