छतरपुर के घुवारा तहसील के पुतरीखेड़ा की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को अपने पति के खिलाफ एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति और सास बेटे की चाहत में उसे प्रताड़ित करते है।
.
महिला का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने महिला थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बेटी के जन्म के बाद पति का व्यवहार बदल गया
घुवारा तहसील की पुतरीखेड़ा की रहने वाली पूजा यादव की 2 साल पहले शिवप्रताप यादव से शादी हुई थी। विवाह के 6 माह बाद वह गर्भवती हुई और 9 माह बाद बेटी को जन्म दिया। पूजा के मुताबिक उसके पति शिवप्रताप को बेटे की चाह थी और बेटी पैदा होने से उसका व्यवहार बदल गया।
पति ने करंट लगाया
इसके बाद शिवप्रताप किसी अन्य लड़की से बात करने लगा था। जब पूजा को इस बारे में जानकारी लगी तो उसने अपनी सास राजाबेटी से शिकायत की। जिस पर राजाबेटी ने शिवप्रताप को डांट लगाई। इसी बात से नाराज होकर पिछले दिनों शिवप्रताप ने उसके साथ पहले मारपीट की और इसके बाद 4 दिसंबर की रात 10:30 बजे शिवप्रताप ने पूजा के दोनों गालों पर करंट के तारों से कई झटके लगाए।
जान से मारने की धमकी दी
अगले दिन पूजा ने भाई को फोन पर जानकारी दी। उसके बाद भाई इलाज के लिए टीकमगढ़ अस्पताल ले गया। 4 दिन भर्ती रहने के बाद 9 दिसंबर को पति ने फिर से फोन लगा कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी महिला ने थाने में सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
चौकी प्रभारी- करंट की बात नहीं बताई थी
घुवारा चौकी प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि घटना 5 दिसंबर की है। महिला अस्पताल इलाज कराने भी गई थी, लेकिन उसने वहां पर करंट की बात नहीं बताई थी। थाने में आकर उसने कहा था कि पति को डांट दो। अगर वह महिला रिपोर्ट करना चाहती है तो उसकी शिकायत दर्ज की जाएगी।
#महल #न #ससरल #पकष #पर #परतडन #क #आरप #लगय #कह #बट #क #चह #म #पत #न #मरपट #क #पलस #न #नह #क #कररवई #एसप #स #शकयत #Chhatarpur #News
#महल #न #ससरल #पकष #पर #परतडन #क #आरप #लगय #कह #बट #क #चह #म #पत #न #मरपट #क #पलस #न #नह #क #कररवई #एसप #स #शकयत #Chhatarpur #News
Source link