रतलाम में एक महिला पार्षद को उन्हीं के वार्ड में कुत्ते ने काट लिया। पार्षद पति ने वीडियो जारी कर वार्ड वासियों से सतर्क रहने का आवाहन किया। कहा कि अगर कुत्ता काटता है तो नगर निगम में शिकायत करें। साथ ही पत्नी को कुत्ता काटने पर पुलिस से नगर निगम के
.
जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नं. 2 की कांग्रेस पार्षद कविता महावर अपनी बेटी शिवानी के साथ स्कूटी से गुरुवार दोपहर बाजार से घर लौट रही थी। लक्ष्मण पुरा क्षेत्र में ही अपने घर से 50 मीटर दूरी पर एक कुत्ते ने उन पर हमला कर पैर पर काट लिया। इसके बाद वह सबसे पहले घर पहुंचीं। प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल गईं। वहां इंजेक्शन लगाए गए। शुक्रवार शाम पार्षद पति सुनील महावर ने वीडियो जारी कर इस घटना की जानकारी दी।
नगर निगम के वार्ड 2 की पार्षद कविता महावर पर कुत्ते ने किया हमला।
वीडियो में यह कहा… पार्षद पति सुनील महावर ने वीडियो जारी कर कहा कि वार्ड पार्षद ही आवारा पशु से सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। क्षेत्र में हर जगह आवारा कुत्ते दिखेंगे। नगर निगम के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि सभी ध्यान रखें। आसपास घूमते हुए कुत्तों से सावधान रहें। नगर निगम में लिखित में शिकायत करें। कुत्ता काटने पर संबंधित थाने में शिकायत कर सकते हैं।
पार्षद पति सुनील महावरने बताया पूर्व में कई बार नगर निगम के जिम्मेदारों को वार्ड में कुत्तों के होने की जानकारी दे चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। अब नगर निगम के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत करुंगा।
#महल #परषद #क #अपन #ह #वरड #म #कतत #न #कट #पत #न #वडय #जर #कर #वरडवसय #स #कह #सतरक #रह #शकयत #कर #Ratlam #News
#महल #परषद #क #अपन #ह #वरड #म #कतत #न #कट #पत #न #वडय #जर #कर #वरडवसय #स #कह #सतरक #रह #शकयत #कर #Ratlam #News
Source link