0

महिला प्रो लीग हॉकी : भारत की दमदार शुरुआत, पहले मैच में इंग्लैंड को हराया

महिला प्रो लीग हॉकी : भारत की दमदार शुरुआत, पहले मैच में इंग्लैंड को हराया

Agency:भाषा

Last Updated:

भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो महिला हॉकी में शानदार शुरुआत की है. भारत ने पहले ही मैच में इंग्लैंड को हराकर खाता जीत से खोला. भारत की ओर से वैष्णवी ने दो गोल दागे जबकि दीपिक ने 25वें मिनट में गोल कर भारत की जीत में…और पढ़ें

महिला हॉकी में भारत ने इंग्लैंड को हराया.

नई दिल्ली. आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान का आगाज ऊंची रैंकिंग वाली इंग्लैंड के खिलाफ जीत से की. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में मेजबान भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से पराजित किया. भारत के दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर वैष्णवी फाल्के ने छठे और दीपिका ने 25वें मिनट में किये जबकि नवनीत कौर ने आखिरी सीटी बजने से एक मिनट बाकी रहते विजयी गोल दागा.

इंग्लैंड के लिए डार्सी बूर्ने ने 12वें मिनट में बराबरी का गोल किया जबकि फियोन क्रेकल्स ने 58वें मिनट में फिर बराबरी का गोल दागा. वैष्णवी फाल्के (Vaishnavi Phalke) ने एफआईएच रैंकिंग में नौवे स्थान पर काबिज भारत के लिए पहला गोल किया. मनीषा चौहान का पेनल्टी कॉर्नर पर शॉट डिफेंडर की स्टिक से टकरा गया और गेंद फिर बाहर आ गई जिसे वैष्णवी ने गोल के भीतर डाला. सातवीं रैंकिंग वाली इंग्लैंड टीम पर भारत ने रफ्तार और शॉर्ट पास से दबाव बनाये रखा.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये 11 खिलाड़ी हुए चोटिल… भारतीय पेसअटैक के ‘मुखिया’ भी शामिल, इन 5 प्लेयर्स की चमक गई किस्मत

नौवे मिनट में भारत बढत दुगुनी करने के करीब पहुंचा लेकिन लालरेम्सियामी स्टिक से गेंद को पकड़ नहीं पाई. इस बीच डार्सी ने भारतीय डिफेंस की चूक का फायदा उठाकर बराबरी का गोल कर दिया. एक मिनट बाद गोलकीपर सविता पूनिया ने रिवर्स फ्लिक पर एक शर्तिया गोल बचाया. ब्रेक में कोच हरेंद्र सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों से बात की जिसके बाद भारतीय टीम लय में आ गई. दीपिका ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके भारत को फिर बढत दिलाई.

तीसरे क्वार्टर में मिडफील्ड में ही खेल होता रहा लेकिन आखिरी 15 मिनट में 2022 राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया. फियोना ने दो मिनट बाकी रहते गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया और मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा था लेकिन नवनीत ने जवाबी हमले पर गोल करके भारत को जीत दिलाई.

homesports

महिला प्रो लीग हॉकी : भारत की दमदार शुरुआत, पहले मैच में इंग्लैंड को हराया

[full content]

Source link
#महल #पर #लग #हक #भरत #क #दमदर #शरआत #पहल #मच #म #इगलड #क #हरय