0

महिला बनकर ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर निकलीं पुरुष! बड़ा खुलासा

Imane Khelif Medical Report: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर बड़ा विवाद हुआ. उनके पुरुष होकर महिलाओं के इवेंट में भाग लेने का विरोध किया गया लेकिन फिर भी ओलंपिक कमेटी ने मुक्केबाज को खेलने का मौका दिया. इमान ने अपने भार वर्ग में अल्जीरिया के लिए गोल्ड मेडल जीता. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वो महिला नहीं बल्कि सही में पुरुष है.

पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्जीरियाई मुक्केबाज फिर से विवादों में है. ओलंपिक के दौरान इमान के जेंडर को लेकर काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था. अल्जीरियाई मुक्केबाज को लेकर अब सामने बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि इमान के अंदर पुरुषों वाले कई अंग हैं.

मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के मामले में एक चौंकाने वाला नया मोड़ आया है. एक फ्रेंच पत्रकार ने कथित तौर पर एक मेडिकल रिपोर्ट हासिल की है, जिसमें खुलासा हुआ है कि खलीफ के “आंतरिक अंडकोष” हैं. यह खबर तब आई है जब कुछ महीने पहले ही खलीफ ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता था.

यह रिपोर्ट जून 2023 में पेरिस, फ्रांस के क्रेमलिन-बिसेत्र अस्पताल और अल्जीयर्स, अल्जीरिया के मोहम्मद लमीन देबाघीन अस्पताल के सहयोग से तैयार की गई थी. विशेषज्ञ एंडोक्रिनोलॉजिस्ट सुमैया फेदाला और जैक्स यंग द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि खलीफ 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी से प्रभावित हैं, जो यौन विकास का एक विकार है और केवल जैविक पुरुषों में पाया जाता है.

Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024

Source link
#महल #बनकर #ओलपक #गलड #मडल #जतन #वल #बकसर #नकल #परष #बड #खलस
[source_link