बुरहानपुर के शाहपुर क्षेत्र के खामनी-रायगांव रोड पर दही हांडी फाटे के पास मंगलवार को महिला मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक महिला के मौत समेत 14 महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमे
.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला केला मजदूर खामनी से काम कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रही थी, तभी दही हांडी फाटे के पास एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिला सहित बाइक सवार को भी चोट आई है।
हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हुआ।
घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
घायलों को एम्बुलेंस 108 के जरिए बुरहानपुर जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। घायलों में ज्यादातर महिलाएं फोपनार की रहवासी है। जिसमें एक 14 साल की बालिका भी शामिल है।
जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र झड़ानिया ने बताया कि एक महिला अमीना बाई (48) पति मेहबूब तड़वी की मौत हुई है। उसके शव को मोर्चरी रूम में रखा गया है।
हादसे में घायल महिलाएं-
1. रूखसाना फरीद (17)
2. मरजीना सईद (22)
3. नूरजहां सत्तार (25)
4. सारिका फरीद (14)
5. रूबीना (30) पति सलीम
6. अमीना (32) पति रमजान
7. फरीदा (40) पति शरीफ
8. मदीना बी (35) पति सलीम
9. रूखसाना (35) पति अमीन
10. फातमा बी (35)
11. नसीबा (27) पति हबीब
12. मासूम बाई
13. जरीना बाई (40)
14. फरीदा (35) पति शरीफ
Source link
#महल #मजदर #स #भर #टरकटरटरल #पलट #एक #क #मत #घयल #बइक #सवर #क #बचन #क #कशश #म #हआ #हदस #Burhanpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/burhanpur/news/a-tractor-trolley-full-of-women-labourers-overturned-133882871.html