0

​​​​​​​महिला से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: ट्रैक्टर खराब होने की बात कहकर रात भर घर में रुके, फिर रेप किया – Shivpuri News

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 दिसंबर की रात दो लोगों ने मदद करने वाली महिला से दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के बाद बैराड़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

ट्रैक्टर खराब बताकर पीड़ित के घर में रुके

जानकारी के मुताबिक सकतपुर गांव निवासी अनिल धाकड़ और टोडा गांव निवासी पांडे उर्फ ​​पवन 10 दिसंबर की रात पीड़िता के गांव के एक खेत में पहुंचे थे। यहां दोनों पीड़ित के खेत पर आए और यह कहकर मदद मांगी कि उनका ट्रैक्टर खराब हो गया है। पड़ोसी गांव का होने के कारण पीड़िता ने उन्हें रात में रुकने की इजाजत दे दी और खाना भी खिलाया, लेकिन रात में दोनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत 11 दिसंबर को बैराड़ थाना में पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

दोनों भागने के फिराक में थे

बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में पटेवरी तिराहा पर खड़े थे। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया। टीम ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया है।

#महल #स #दषकरम #करन #वल #द #आरप #गरफतर #टरकटर #खरब #हन #क #बत #कहकर #रत #भर #घर #म #रक #फर #रप #कय #Shivpuri #News
#महल #स #दषकरम #करन #वल #द #आरप #गरफतर #टरकटर #खरब #हन #क #बत #कहकर #रत #भर #घर #म #रक #फर #रप #कय #Shivpuri #News

Source link