0

महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को एकतरफा अंदाज में हराया, लगाई जीत की हैट्रिक

नई दिल्ली. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान भारत का दबदबा बरकरार है. टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में थाईलैंड को 13-0 से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. भारत की इस जीत में दीपका का अहम रोल रहा जिन्होंने अकेले पांच गोल दागे. भारतीय टीम के आगे थाईलैंड की टीम नहीं टिक सकी. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया और एक के बाद एक गोल दागकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया. भारत के लिए दीपिका (तीसरे, 19वें, 43वें, 45वें और 45वें मिनट) ने पांच गोल दागे. जबकि प्रीति दुबे (नौवें और 40वें मिनट), लालरेमसियामी (12वें और 56वें मिनट) और मनीषा चौहान (55वें और 58वें मिनट) ने दो-दो गोल किए. ब्युटी डुंग डुंग (30वें मिनट) और नवनीत कौर (53वें मिनट) के खाते में भी एक-एक गोल रहा.

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की. भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराया था. जबकि टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी. भारतीय टीम इस समय अच्छी लय में है. सभी खिलाड़ी टीम की जीत में योगदान दे रही हैं. कोच हरेंद्र सिंह की देखरेख में महिला टीम इस टूर्नामेंट में खेल रही है.

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

मैंने वो बनने की कोशिश की जो मैं नहीं था… ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

भारत बनाम चीन मैच शनिवार को
भारतीय टीम अपना अगला मैच शनिवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन के खिलाफ खेलेगी. दिन के अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से हराया जबकि चीन ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए जापान को इसी अंतर से मात दी.

टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी
भारत के साथ चीन ने भी अपने तीनों मैच जीते हैं. दोनों टीमों के 9-9 अंक हैं. भारतीय टीम 21 गोल के अंतर से पॉइंट टेबल में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज भारतीय टीम का गोल अंतर पांच है. राउंड रोबिन में टॉप चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.

Tags: Asian Champions Trophy, Indian Women Hockey, Indian women hockey team

Source link
#महल #हक #टम #न #थईलड #क #एकतरफ #अदज #म #हरय #लगई #जत #क #हटरक
[source_link