महू में आयोजित खेल महोत्सव के तीसरे दिन इंदौर के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभा विद्या विहार की अंडर-15 गर्ल्स टीम ने महू के बिग ड्रीम स्कूल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, ब्लॉसम एकेडमी की अंडर-15 बॉयज टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में सीएम रा
.
विशेष उपलब्धि के रूप में ब्लॉसम एकेडमी के कक्षा पांचवीं के छात्र अंश पाल ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस सफलता में विद्यालय प्रबंधन, स्पोर्ट्स एकेडमी हेड प्रीति वानखेड़े, प्राचार्य विनीत मौर्य और कोचिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्कूल के डायरेक्टर धीरज मिश्रा ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों विद्यालयों की टीमें भविष्य में भी इसी तरह सफलता हासिल करती रहेंगी। कार्यक्रम में नीरज मिश्रा, प्रतिभा यादव, शीतल रघुवंशी, सतीश जैन, शरद यादव, श्रद्धा प्रजापत और स्पोर्ट्स कोच सिलवंत यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
प्रमाण-पत्र के साथ स्टूडेंट्स और कोच
#मह #खल #महतसव #म #इदर #क #सकल #क #दबदब #परतभ #वदय #वहर #क #गरलस #टम #क #गलड #बलसम #एकडम #क #सलवर #मडल #Indore #News
#मह #खल #महतसव #म #इदर #क #सकल #क #दबदब #परतभ #वदय #वहर #क #गरलस #टम #क #गलड #बलसम #एकडम #क #सलवर #मडल #Indore #News
Source link