महू में आयोजित खेल महोत्सव में शुक्रवार को आठ प्रमुख स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल और कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस प्रतिस्पर्धा में ब्लॉसम अकादमी, प्रतिभा विद्या विहार, महू आर्मी स्कूल, महू सीएम राइस, वैल
.
100 मीटर दौड़ में वैल वैदर इंटरनेशनल स्कूल के अक्षत पाटीदार ने पहला, क्लोड पब्लिक स्कूल के वैभव पटवारी ने दूसरा और ब्लॉसम अकादमी के कक्षा 5वीं के छात्र अंश पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी मैच का एक दृश्य
कबड्डी अंडर-15 में ब्लॉसम अकादमी (ए) टीम ने आर्मी स्कूल महू को हराया। लड़कियों के वर्ग में प्रतिभा विद्या विहार, इंदौर की टीम ने बिग ड्रीम, महू को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं लड़कों के दूसरे मुकाबले में ब्लॉसम अकादमी (बी) टीम ने बिग ड्रीम, महू को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ब्लॉसम अकादमी और प्रतिभा विद्या विहार के निदेशक धीरज मिश्रा, प्रिंसिपल विनीता मौर्य, स्पोर्ट्स हेड प्रीति वानखेड़े, शरद यादव, कोच सिल्वंत यादव और टीचर सुहाना आदि ने बधाई दी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2F8-schools-shine-in-mhow-sports-festival-134355869.html
#मह #खल #महतसव #म #हसस #ल #रह #सकल #मटर #दड #और #कबडड #म #इदर #क #बलसम #अकदम #न #दखय #दम #कई #टम #समफइनल #म #पहच #Indore #News