26 जनवरी को महू में कांग्रेस “जय भीम, जय बापू, जय संविधान” रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चलेगा।
.
बैठकों में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दूसरे राउंड में, तीन बजे से रात 8 बजे तक पीसीसी में बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा।
रैली के लिए पटवारी ने बनाई 11 कमेटियां
महू में होने वाली रैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 11 समितियां बनाई हैं। इनमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं।
समन्वय समिति में ये शामिल
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, मप्र के सह प्रभारी संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, महासचिव रण-विजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, सेवादल के अध्यक्ष योगेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह और एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को समन्वय समिति में शामिल किया गया है।
#मह #म #रल #क #तयरय #क #लकर #कगरस #क #बठक #परदश #परभर #भवर #जतदर #सह #पसस #चफ #समत #दगगज #दनभर #करग #बठक #Bhopal #News
#मह #म #रल #क #तयरय #क #लकर #कगरस #क #बठक #परदश #परभर #भवर #जतदर #सह #पसस #चफ #समत #दगगज #दनभर #करग #बठक #Bhopal #News
Source link