मंडलेश्वर में मां नर्मदा जयंती पर मंगलवार शाम संस्कृति विभाग के एक दिवसीय निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदा तट स्थित राम घाट पर मां नर्मदा की आरती से हुई।
.
इस दौरान विधायक राजकुमार मेव, खरगोन नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर और मंडलेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे समेत कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। उज्जैन की प्रसिद्ध गायिका हीरामणि वर्मा और उनके साथी कलाकारों ने मालवी लोक गायन से समां बांध दिया। भोपाल से आईं सुमन कोठारी और उनके साथियों ने “मोक्षदायिनी” नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी।
आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव और इंदौर के किशन भगत ने अपने साथी कलाकारों के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्तिमय माहौल में डुबो दिया। इस तरह निर्झरणी महोत्सव मां नर्मदा के प्रति लोगों की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा संगम बन गया।

इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
शाम के आयोजन से जुड़ी तस्वीरें देखिए-












#महशवर #म #म #नरमद #क #दप #स #आरत #कलकर #न #मलव #लक #गयन #क #परसतत #द #नतय #नटक #क #रह #धम #Maheshwar #News
#महशवर #म #म #नरमद #क #दप #स #आरत #कलकर #न #मलव #लक #गयन #क #परसतत #द #नतय #नटक #क #रह #धम #Maheshwar #News
Source link