विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हुई।
मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव के मौके पर सागर में युवा मंडल साहू समाज द्वारा नि:शुल्क सामाजिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन 25 मार्च मंगलवार को किया जा रहा है। इसमें 8 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। एक कन्या अन्य समाज की शामिल की गई है। जोड़ों को 1
.
कार्यक्रम साहू धर्मशाला में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। सुबह 10 बजे विवाह योग्य आठ जोड़ों की भव्य बारात मोतीनगर से साहू सामुदायिक भवन, शास्त्री वार्ड, खुरई रोड, सागर तक निकाली जाएगी।पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार द्वारचार और जयमाला कार्यक्रम होगा।
मुख्य अतिथि और समाज के लोग पुष्प वर्षा कर वर-वधू का स्वागत करेंगे। दोपहर 3 बजे से विवाह संस्कार शुरू होंगे। शाम 5 बजे मां कर्मा देवी की भव्य आरती होगी। जिसमें 108 दीपों से महाआरती की जाएगी। प्रसाद भोग अर्पित किया जाएगा। साथ ही राधे-राधे संकीर्तन होगा।
डोली में बैठाकर दुल्हनों को विदा किया जाएगा विवाह में सहयोग करने वाले समाजसेवियों और उपहार देने वाले दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। शाम 7 बजे वर-वधु की डोली विदाई होगी। अतिथियों में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार समेत अन्य उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने बताया कि सम्मेलन पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें किसी भी प्रकार का धन संग्रह नहीं किया जाएगा। समाज के सहयोग से यह आयोजन सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा। युवा मंडल और स्वजाति बंधुओं और समाजसेवियों की ओर से प्रत्येक नवदंपती को करीब 1 लाख रुपए कीमत की उपहार सामग्री दी जाएगी। सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
#म #करम #जयत #पर #ववह #सममलन #सह #समज #गरब #कनयओ #क #ववह #करएग #जड़ #क #लख #क #उपहर #दए #जएग #Sagar #News
#म #करम #जयत #पर #ववह #सममलन #सह #समज #गरब #कनयओ #क #ववह #करएग #जड़ #क #लख #क #उपहर #दए #जएग #Sagar #News
Source link