0

मां की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी: बोलीं- अम्मा आपने मेरी जिंदगी संवारी, आज जो भी हूं बस आपकी वजह से हूं

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेमा मालिनी ने अपनी मां को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया। उन्होंने अपनी मां जया चक्रवर्ती के साथ सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही इमोशनल बातें भी लिखीं। हेमा मालिनी ने बताया कि आज वो जो भी हैं, वह अपनी मां की बदौलत हैं।

हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,‘यह साल का वो दिन है, जो मेरे दिल के सबसे करीब है। मेरी प्यारी मां का जन्मदिन, जिसे मैं कभी नहीं भूलती। उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। उनकी अमेजिंग पर्सनैलिटी और वो जिनसे मिलतीं, उनके साथ तालमेल बनाने में सक्षम थीं। इंडस्ट्री में और उसके बाहर, दोनों ही जगहों पर उन्होंने मेरे करियर को आकार दिया और मुझे वह बनाया, जो मैं आज हूं। धन्यवाद, अम्मा।’

हेमा मालिनी के इस पोस्ट पर लोगों ने भी कमेंट किए। सभी ने एक्ट्रेस की मां को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं दीं।

बता दें, हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती प्रोड्यूसर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। वह हमेशा से क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं। लेकिन परिवार और शादी की जिम्मेदारियों के बोझ तले उनका यह सपना अधूरा रह गया। इसी कारण उन्होंने हेमा के जन्म के पहले ही यह तय कर लिया कि जो काम वो नहीं कर पाईं, उनकी बेटी करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#म #क #बरथ #एनवरसर #पर #इमशनल #हई #हम #मलन #बल #अमम #आपन #मर #जदग #सवर #आज #ज #भ #ह #बस #आपक #वजह #स #ह
2025-01-03 08:46:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhema-malini-shares-throwback-gold-to-mark-mother-jaya-chakravarthi-birth-anniversary-134230166.html