शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के जरगुवां अब्बल गांव में एक बेटे ने अपनी मां के नाम की 50 लाख रुपए की जमीन की धोखाधड़ी कर ली। महिला के बड़े बेटे ने मां की जमीन अपनी दोनों बहुओं के नाम कर ली। जिसकी शिकायत लेकर महिला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची।
.
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के साथ झांसी में रहती है। उसे इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने छोटे के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई। बुजुर्ग महिला ने रजिस्ट्री शून्य कर बड़े बेटे और उसके दोनों बेटों की दोनों बहुओं पर कार्यवाही की मांग की हैं।
दूसरी महिला को मां बताकर बेटे ने की रजिस्ट्री
बुजुर्ग महिला जरगुवां अब्बल गांव की रहने वाली हैं। कुछ सालों से वह गांव छोड़कर अपने छोटे बेटे ब्रजेन्द्र यादव के साथ झांसी में रहने लगी थी। गांव में उसके नाम 5 एकड़ 9 हेक्टेयर जमीन थी। उसकी जमीन उसके बड़े बेटे राजन यादव ने धोखाधड़ी कर अपनी दोनों बहू उमा पत्नी सुनील यादव और अर्चना यादव पत्नी अनिल यादव के नाम करा ली है।
बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे ब्रजेन्द्र यादव के साथ जनसुनवाई में पहुंची।
रजिस्ट्री नकली फोटो और आधार कार्ड लगाया
जब उसे इस बात का पता लगा तब उसने रजिस्ट्री की पार्टी निकलवाई थी। रजिस्ट्री में उसके स्थान पर किसी अन्य महिला को अवध बाई बताया गया था। जिसके फोटो रजिस्ट्री में चिपके हुआ थे। साथ ही आधार कार्ड में उसके जगह उसी अन्य महिला का फोटो चिपका कर आधार कार्ड लगाया गया था। जिस समय यह रजिस्ट्री हुई थी। उस वक्त वह अपने छोटे बेटे ब्रजेन्द्र के साथ झांसी में रह रही हैं। उसके बड़े बेटे राजन ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री अपने दोनों बेटों की बहुओं के नाम करा ली है। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची।
#म #क #हसस #क #जमन #बहओ #क #नम #करई #रजसटर #म #फरज #फट #और #आधर #करड #लगयबजरग #महल #न #क #कलकटर #स #शकयत #Shivpuri #News
#म #क #हसस #क #जमन #बहओ #क #नम #करई #रजसटर #म #फरज #फट #और #आधर #करड #लगयबजरग #महल #न #क #कलकटर #स #शकयत #Shivpuri #News
Source link