मैहर। सतना रोड स्थित बड़ी माई धाम के चंडी देवी मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरो ने मंदिर में रखी पूजन सामग्री के अलावा देवी जी के भोग के चांदी के बर्तन व मुकुट पार कर दिया। पुलिस मौका मुआयना कर चोरो की तलाश कर रही है।
.
मंदिर के पूजरी कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि वे रोज की तरह शुक्रवार को रात 9 बजे मंदिर बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह जब पुजारी मंदिर परिसर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। मंदिर का ताला टूटा पड़ा था।
मंदिर के अंदर का भी माजरा कुछ ऐसा ही था। अलमारी में रखे मांई का चांदी का मुकुट, चांदी के बर्तन और पूजन सामग्री गायब थी। पुजारी कृष्णकांत पाण्डेय उर्फ संजय महाराज ने मैहर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके से टूटे हुए ताले एवं ताला तोड़ने में इस्तेमाल सब्बल जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे अज्ञात चोरों की पहचान की जा सके।
#म #चणड #दव #मदर #म #हई #चर #चद #क #मकट #बरतन #एव #पजन #समगर #ल #गए #चर #Maihar #News
#म #चणड #दव #मदर #म #हई #चर #चद #क #मकट #बरतन #एव #पजन #समगर #ल #गए #चर #Maihar #News
Source link