0

मां दुर्गा दरबार में जगमगा रहे 621 ज्योति कलश: दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु; विदेश के लोगों ने भी रखवाए कलश – Seoni News

621 ज्योति कलश से जगमगा रहे माता का भवन।

नवरात्रि पर्व की शुरुआत से जिले में लोग मां भगवती की उपासना में जुट गए हैं। व्रत रखकर माता की आराधना कर रहें हैं। वहीं नगर के हृदय स्थल स्थित सिद्धपीठ माता राजराजेश्वरी दुर्गा चौक मंदिर में शारदेय नवरात्र पर्व पर जवारों के बीच 621 ज्योति कलश जगमगा रह

.

मंदिर में आस्थावान श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। माता की भक्ति में भक्त लीन हैं। नवरात्र पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन बोए गए जवारों अब हरियाली के रूप में ज्योति के साथ लह लहाने लगे हैं। ज्योति कलश का दर्शन करने भक्त सपरिवार दुर्गा चौक माता राजराजेश्वरी मंदिर पहुंच रहे हैं।

हृदय स्थल स्थित सिद्धपीठ माता राजराजेश्वरी मंदिर।

माता राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक के मुख्य पुजारी पंडित मथुरा प्रसाद दुबे, रमेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष शारदेय नवरात्र के अवसर पर मंदिर में 621 मनोकामना ज्योति कलश रखे गए हैं। जिसमें पांच घी के कलश हैं। वहीं अमेरिका, नेपाल और अन्य देश के भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश रखवाए हैं। मंदिर में रोजना माता की भव्य आरती और श्रृंगार किया जा रहा है। जहां भक्ति भाव से लोग पूजन पूजन कर मनोकामना मांग रहे हैं।

#म #दरग #दरबर #म #जगमग #रह #जयत #कलश #दरशन #करन #पहच #रह #शरदधल #वदश #क #लग #न #भ #रखवए #कलश #Seoni #News
#म #दरग #दरबर #म #जगमग #रह #जयत #कलश #दरशन #करन #पहच #रह #शरदधल #वदश #क #लग #न #भ #रखवए #कलश #Seoni #News

Source link