बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को दतिया स्थित श्री पीतांबरा पीठ में मां बगुलामुखी की विशेष आरती का आयोजन किया गया। आज 25 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन किए। दोपहर 12 बजे संपन्न हुई आरती में हजारों श्रद्धालु भक्ति भाव से शामिल हुए।
.
इस पावन अवसर की विशेषता यह है कि बसंत पंचमी के दिन मां की नित्य होने वाली पूजा और शयन आरती का कार्यक्रम स्थगित रहता है। इसकी जगह पर दोपहर में विशेष आरती का आयोजन किया जाता है। जिसमें भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था, जो दूर-दूर से मां के दर्शन के लिए पीतांबरा पीठ पहुंचे।
दिवाली से बसंत पंचमी तक नहीं किया जाता अभिषेक
माता के सेवक मोनू शर्मा के अनुसार, यह एक प्राचीन परंपरा है जो स्वामीजी महाराज ने स्थापित की थी। इस परंपरा के तहत दीपावली से बसंत पंचमी तक माता का अभिषेक बंद रहता है। इसके पीछे का मुख्य कारण मौसम में आने वाला बदलाव है। दीपावली के समय से शुरू होने वाली सर्द ऋतु को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई थी।
बसंत पंचमी के आगमन के साथ ही मौसम में सुखद बदलाव आता है, जो माता के अभिषेक के लिए अनुकूल माना जाता है। इसी कारण आज से पीतांबरा पीठ में माता का अभिषेक फिर से प्रारंभ हो गया है।
#म #बगलमख #क #दरशन #क #लए #उमड #भकत #क #भड #दतय #क #पतबर #पठ #पहच #हजर #शरदधल #बसत #पचम #पर #वशष #आरत #datia #News
#म #बगलमख #क #दरशन #क #लए #उमड #भकत #क #भड #दतय #क #पतबर #पठ #पहच #हजर #शरदधल #बसत #पचम #पर #वशष #आरत #datia #News
Source link