मैहर स्थित मां शारदा देवी मंदिर।
सतना जिले से विभाजन के बाद अब मैहर जिला धीरे-धीरे अपने अस्तित्व में इजाफा करता जा रहा है। इसी क्रम में मां शारदा देवी मंदिर संशोधन विधेयक 2024 विधानसभा में पारित कर दिया गया। इसके साथ ही अब मां शारदा मंदिर प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मैहर कलेक्टर होंगी।
.
स्थानीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने विधानसभा में सवाल उठाया था कि मैहर को जिला बने एक साल पूरा हो चुका है। फिर भी मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभी भी सतना कलेक्टर हैं। समिति का संचालन भी सतना कलेक्टर कर रहे हैं। सोमवार को विधानसभा में जानकारी दी गई कि मां शारदा देवी मंदिर विधेयक 2002 को संशोधित कर विधेयक 2024 पारित कर दिया गया है। नया जिला बनने के 1 साल बाद अब कलेक्टर रानी बाटड मां शारदा देवी प्रबंध समिति की पूर्ण अध्यक्ष बन गई हैं।
विधेयक में हुए 5 संशोधन
मां शारदा देवी मंदिर के पूर्व विधेयक में 5 संशोधन किए गए हैं, जिनमें जिले का नाम, भूमि अर्जन, समिति के संचालन का अधिकार शामिल है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fmaihar-collector-will-be-the-president-of-maa-sharda-management-committee-134131496.html
#म #शरद #परबधन #समत #क #अधयकष #हग #महर #कलकटर #अब #तक #सतन #कलकटर #हत #थ #अधयकष #वधयक #म #हआ #सशधन #Maihar #News